(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हल्द्वानी: स्कूल में छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, स्कूल प्रशासन मौन
उत्तराखंड के हलद्वानी में एक स्कूल में संदिग्ध हालात में 10वीं की छात्रा की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक छात्रा की स्कूल में तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया..जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
देहरादून,एबीपी गंगा। हल्द्वानी में एक छात्रा की स्कूल में मौत होने से स्कूल प्रशासन और छात्राओं में हड़कंप मच गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की एक छात्रा की परीक्षा के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। 10वी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की संदिग्ध हालातों में मौत से स्कूल प्रबन्धन संदेह के घेरे में आ गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक ऋतु बिष्ट की आज स्कूल में अचानक तबियत बिगड़ गयी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए हल्द्वानी बेस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक छात्रा का पोस्मार्टम करवाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसको देखते हुए कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतका के भाई ने बताया कि उनकी बहन सही सलामत घर से रोजाना की तरह आज भी स्कूल गई थी उन्हें जब पता लगा कि उनकी बहन की स्कूल में तबियत खराब हो गई तो वह आनन फानन में बेस अस्पताल पहुचे जहां पता चला कि उनकी लाडली उन्हें छोड़कर चली गई, वहीं मौत का कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा।