बागपत, एबीपी गंगा। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर गांव के पास शुक्रवार की दोपहर हिमालयन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में डायरेक्टर को गोली मार दी गई। डायरेक्टर को चिंताजनक हालत में मेरठ भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात को कॉलेज के ही बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है।


हिमालयन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट लॉयन मलकपुर के डायरेक्टर गुलवीर तोमर कॉलेज परिसर में खड़े हुए थे। उनके पास उनके भाई व कॉलेज के डायरेक्टर अमित तोमर व कार का चालक भी खड़ा हुआ था। इसी दौरान कॉलेज में पढ़ने वाला बीए प्रथम का छात्र अंशुल एडमिट कार्ड लेने के लिए दो युवकों के साथ बाइक पर कॉलेज में आया और गुलवीर को बुलाकर गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी बाइक पर फरार हो गए। घायल हालत में गुलवीर को बड़ौत के आस्था अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया।



इस पूरी वारदात के बाद कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा, सीओ बड़ौत आलोक सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। वारदात कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। सीओ आलोक सिंह ने बताया कि आरोपी अंशुल कालेज में बीए प्रथम का छात्र है जो शबगा गांव का रहने वाला है। उसने दो युवकों के साथ वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी के घर पर दबिश दी गई है।