Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बस कंडक्टर पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली गई है. एसीजेएम कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होने की वजह से उसे जेल नहीं भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र लारेब का एसआरएन अस्पताल में पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है. हमले के दौरान इस्तेमाल किए गए चापड़ की बरामदगी के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ में लारेब हाशमी के पैर में गोली लगी थी. हालत में सुधार होने पर पुलिस अदालत में अर्जी दाखिल कर पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड मांग सकती है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की ओर से एक एसीपी के नेतृत्व में गठित टीम ने परिजनों से पूछताछ की है.
पिता चलाते हैं पोल्ट्री फार्म
बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र के पिता मोहम्मद यूनुस पोल्ट्री फार्म चलाते हैं. दो भाईयों और एक बहन में आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी दूसरे नंबर पर है. उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है वह ससुराल में रहती है. परिवार में भी आरोपी लारेब हाशमी काफी गुस्सैल प्रवृत्ति का था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज में बीटेक स्टूडेंट लारेब हाशमी के घर से पुलिस ने एक लैपटॉप बरामद किया है. लैपटॉप में पुलिस को कई धर्मविशेष वीडियो भी मिले है.
पाकिस्तानी स्कॉलर से प्रेरित था छात्र लारेब
सुत्रों के अनुसार आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी पाकिस्तानी मुस्लिम स्कॉलर खादिम हुसैन रिजवी से प्रेरित था. वह अक्सर उनके भाषणों को देखता और सुनता था. खादिम हुसैन रिजवी इस्लामिक स्कॉलर, लेखक और तहरीक-ए-लब्बैक के संस्थापक थे. उन्होंने 2015 में यह राजनीतिक संगठन बनाया था. आरोपी छात्र ने कंडक्टर पर हमले के बाद डेढ़ मिनट का एक वीडियो बनाया था. जिसमें भी वह लब्बैक का नाम लेता नजर आया.
एटीएस कर रही जांच
आरोपी छात्र लारेब हाशमी के पाकिस्तानी और आतंकी कनेक्शन को लेकर एटीएस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. एटीएस ने उसके घर पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली है. उसकी किताबों की भी जांच पड़ताल की है. जिहादी साहित्य को लेकर भी एटीएस जांच पड़ताल कर रही है. लारेब के मोबाइल और कॉल डिटेल से भी और जानकारियां जुटाई जा रही हैं. बता दें कि शुक्रवार को सिटी बस के कंडक्टर पर लारेब हाशमी ने चापड़ से जानलेवा हमला किया था. उसके बाद जिहादी नारे लगाए थे.
यह भी पढ़ेंः
UP News: यूपी के इस जिले में डीएपी खाद को लेकर किसान हैं परेशान, धरने पर बैठे सपा विधायक