UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा में कक्षा 9वीं के छात्र की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई. किशोर की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. अज्ञात हत्यारे ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया है. किशोर का लहूलुहान शव देख परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलते हो एएसपी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है.


हत्या की यह वारदात जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ गांव की है. जहां पर कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र की अज्ञात हत्यारे ने धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी, जिसका शव उसी के खेत में बने कुएं के मशीन घर में पड़ा मिला. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले सिद्ध गोपाल का 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार पनवाड़ी में संचालित नेहरू इंटर कॉलेज में अपने एक भाई और बहन के साथ पढ़ता था.


खेत में पड़ा मिला शव


कक्षा नौ का छात्र अमित शाम को अपने खेत में बेर खाने के लिए कहकर घर से निकला था, लेकिन देर शाम होते-होते जब अमित वापस घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसकी तलाश में निकल गए. जब खेत जाकर देखा तो खून से लथपथ अमित का शव कुआ के मशीन घर में पड़ा हुआ था. मृतक के दादा का कहना है कि अमित खेत में बेर खाने के लिए गया था. शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई. रात होने पर सूचना मिली कि खून से लथपथ किसी का शव कुआ के मशीन घर में पड़ा है.


हत्या से पूरे गांव में सनसनी


वहीं जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया. देखते ही देखते खेत में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पूरे गांव में सनसनी फैल गई. छात्र की अज्ञात हत्यारे ने धारदार हथियार से काटकर हत्या की है. मृतक के दादा का कहना है कि उसकी या परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं है. हत्या किसने और क्यों की यह कोई समझ नहीं पा रहा. छात्र की हत्या से परिजनों में खासा आक्रोश है. मृतक का पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है, जिसे हत्या की सूचना भेजी गई है.


परिजनों में आक्रोश देख घटनास्थल पर पुलिसबल तैनात


सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, सीओ हर्षिता गंगवार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों के आक्रोश को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. एएसपी ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया और पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.


पुलिस इस अंधे हत्याकांड की तह तक जाने के लिए हर पहलू से जांच करने में जुटी हुई है. छात्र की हत्या से परिवार में मातम है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर एएसपी सत्यम ने बताया कि छात्रा की हत्या की गई है. जिसको लेकर जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ेंः 
Auraiya Road Accident: औरैया में तेज रफ्तार कार का कहर, भीषण सड़क हादसे में पिता समेत दो बेटियों की मौत, सात घायल