UP: बलिया में एमडीएम खाने से नहीं, बेर की गुठली गले में फंसने से हुई छात्रा की मौत
बलिया के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में छात्रा की मौत एमडीएम खाने से हुई थी. लेकिन जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि, छात्रा बेर की गुठली गले में फंसने से परेशान थी और इसकी वजह से मौत हो गई.
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सरकारी प्राइमरी स्कूल जैदोपुर में मीड-डे-मील खाने से एक छात्रा की मौत हो गई. स्कूल में एमडीएम खाने से छात्रा की मौत की सूचना पर पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर उस प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल को निलबिंत कर दिया. इस बीच बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, एमडीएम खाने से नहीं बल्कि बेर की गुठली गले मे अटकने से छात्र की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एमडीएम से नहीं बेर की गुठली गले में फंसने से हुई थी मौत
बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक विद्यालय, जैदोपुर में एमडीएम खाने से मौत की सूचना पर हड़कंप मच गया. डीएम के निर्देश पर विद्यालय पहुंच कर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने स्कूल के बच्चों से बात कर मामले की हकीकत जानने की कोशिश की. इनकी मानें तो जैदोपुर में एक बच्ची की मिड डे मील खाने से मौत हो गई. जानकारी की तो पता चला कि, उसने एमडीएम खाया था, उसके साथ ही और भी बच्चियों ने भी खाया था, जिनको कोई समस्या नहीं थी. लेकिन बच्चियों से पूछे जाने पर यह बताया कि वह बेर खा गई थी और वह बेर पहले से अपने बैग में भरकर लाई थी और उसकी गुठली उसके गले में फंस गईं, जिसकी वजह से वह परेशान हो गई थी और उसकी मौत हो गई.
प्रिंसिपल को निलंबित किया गया
इस मामले में खंड शिक्षा धिकारी की रिपोर्ट पर स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है. मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
अखिलेश यादव बोले- पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी के लिए प्रचार करेगी सपा