Lucknow Suicide Case: लखनऊ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र की खुदकुशी का मामला सामने आया है. छात्र ने किराए के मकान में फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. मरने से पहले परिजनों को कठोर कदम उठाने जाने के बारे में छात्र ने जानकारी दे दी थी. व्हाट्सऐप पोस्ट में लिखा था, "हर चीज के लिए धन्यवाद मम्मी-पापा. आई एम सॉरी..."जानकारी के मुताबिक छात्र बिबिडी थाना इलाके में रहता था. पिता हरीश साहनी और मां माया पड़ोसी जिले हरदोई के संडीला में निजी नौकरी करते थे.


प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी


परिजनों का कहना है कि मकान मालिक ने समय रहते दरवाजा खोल दिया होता तो शायद बेटे की जान बच जाती. मां ने बताया कि घटना के दिन बेटे का व्हाट्सऐप पर मैसेज देखकर घबरा गए. बेटे की तरफ से एक भी कॉल का जवाब नहीं आया. अनहोनी की आशंका में परिजन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मकान मालिक से घर का दरवाजा खोलने को कहा. करीब दो घंटे तक घर का दरवाजा नहीं खुला. उन्होंने पुलिस को बुलाने का फैसला किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने दरवाजा तोड़ा.


मरने से पहले परिजनों को व्हाट्सऐप पर भेजा था पोस्ट


अंदर का नजारा देख परिजनों समेत पुलिस के होश उड़ गए. छात्र का शव फंदे से लटकते हुए पाया गया. पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया. मौके पर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एडीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि छात्र ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है. सुसाइड नोट में लिखा था, "हर चीज के लिए मम्मी-पापा को धन्यवाद. आई एम सॉरी..." उन्‍होंने कहा क‍ि मामले की जांच चल रही है. जांच के दौरान सामने आए तथ्यों को आधार बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जवान बेटे की बेवक्त मौत से परिजन सदमे में हैं. पुलिस ने सुसाइड नोट को परिजनों से ले लिया है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर छात्र के घातक कदम उठाने का क्या कारण रहा होगा?


UP Monsoon Session: 'उतना तो आपके परिवार वाले भी संतुष्ट नहीं...', स्पीकर सतीश महाना की नाराजगी देख सदन में बोले सपा विधायक