फीस बढोत्तरी को लेकर छात्र सड़कों पर उतरे, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन नारेबाजी
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में ठीक उपचुनाव से पहले फीस बढ़ोत्तरी को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। यही नहीं कॉलेज प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
देहरादून, एबीपी गंगा। पिथौरागढ़ में होने वाले उप-चुनाव से ठीक पहले सरकार ने बिजली के दामों में इजाफा किया तो दूसरी तरफ छात्रों की फीस में बढ़ोतरी कर दी जिसके विरोध में आज राजधानी के सभी कालेजों के छात्र सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लग गए,कहीं कालेजों में तालाबंदी की गई तो कहीं सड़कों पर सैकड़ों छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया तो कही कालेज प्रशासन के पुतले जलाए गए, आलम ये रहा कि पूरी राजधानी में हंगामा बरपा रहा कही सड़के जाम रही तो कही छात्रों ने पुलिस को भी खूब छकाया कुल मिलाकर आज का दिन राजधानी में हंगामेदार रहा।
उत्तराखंड के सभी कालेजों में बढ़ी हुई फीस के कारण आज का दिन हंगामेदार रहा। फीस बढोत्तरी पर सभी कालेजों के छात्र सड़कों पर उतरे तो कही छात्रों ने पुतले जलाए। फीस बढोत्तरी करने से छात्रों में रोष देखने को मिल रहा है जिसके चलते राजधानी देहरादून की एमपीके डिग्री कॉलेज में भी भाजपा की छात्र इकाई भी अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर गई। एवीबीपी की छात्राओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया है। जिसकी वजह से सड़क पर लंबा जाम लगा रहा। छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय ने चालू सत्र में ही अचानक फीस में भारी वृद्धि कर दी है। जिससे छात्र-छात्राओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छात्राओं ने डिग्री कॉलेज के मुख्य गेट को भी बंद करा दिया । कॉलेज में आज पठन-पाठन का काम बंद हो गया है। उनका कहना है कि जब तक बढ़ी हुई फीस वापस नहीं होती है वे अपने प्रदर्शन को जारी रहेगा।