Mahoba News: महोबा के कीरत सागर तट पर एकत्रित हुए छात्र छात्राओं का गुस्सा फूट गया. जिसके चलते शासन प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए. छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. बता दे कि यूपी पुलिस लिखित परीक्षा का पेपर बीते दो दिन तक होता रहा जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण तरीके और निष्पक्ष परीक्षा कराने का प्रयास किया. लेकिन एकत्रित हुए आक्रोशित छात्रों ने पेपर लीक होने से अपने भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को जाहिर किया है.


छात्रों ने बताया कि पेपर होने से पहले ही पेपर इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर वायरल हो गया जिससे निष्पक्ष परीक्षा के दावे की भी पोल खुल गई. आक्रोशित हो रहे छात्रों को देखकर पुलिस महकमा भी चौकन्ना हो गया. इतना ही नहीं छात्रों को समझाने बुझाने के लिए बीजेपी के सदर विधायक राकेश गोस्वामी को भी पहुंचना पड़ा. छात्रों ने विधायक से बताया की परीक्षा में जमकर धांधली हुई है और परीक्षा निष्पक्षतापूर्ण नहीं हुई है. छात्रों ने पुलिस भर्ती को रद्द कर इसे दोबारा कराने की मांग की है.


छात्रों ने लगाया पेपर लीक का आरोप 
गौरतलब है कि यूपी पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा बीते 17 और 18 फरवरी को यूपी सहित महोबा जिले में भी संपन्न हुई. जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट था और शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से परीक्षा को पूर्ण करने का दावा करता रहा, लेकिन आज महोबा में कीरत सागर तट पर एकत्रित हुए छात्र छात्राओं ने आरोप लगाए हैं कि बीते दिनों पुलिस आरक्षी परीक्षा में जमकर धांधली हुई है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि पेपर शुरू होने से पहले ही इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर पुलिस आरक्षी का पेपर लीक हो गया. 


छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सहित जिला प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए. मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के भी अधिकारी छात्रों को समझाते-बुझाते नजर आए. छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इतना ही नहीं पेपर शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. आक्रोशित छात्रों को समझाने के लिए सदर विधायक राकेश गोस्वामी भी पहुंचे. छात्रों ने विधायक से परीक्षा में हुई धांधली को लेकर मांग की है कि जिन लोगों के द्वारा यह सब किया गया है उन पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए. साथ ही परीक्षा को स्थगित कर दोबारा पुलिस आरक्षी पद के लिए परीक्षा संपन्न कराए जाने की मांग की. 


बीजेपी विधायक ने छात्रों को दिया आश्वासन 
छात्रों का कहना है कि पेपर में धांधली करवाने वाले और पेपर लीक करने वाले माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं एक के बाद एक परीक्षा में पेपर लीक होने से छात्र तो आक्रोशित है ही लेकिन नकल माफिया और पेपर में धांधली एवं पेपर लीक करने वाले लोगों में डर नही. जिससे लगातार सालों से तैयारी करने वाले छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी होता रहा. जिसको लेकर छात्र आज अक्रोषित हो गए. 


वहीं सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि प्रदेश सरकार तक इस बात को पहुंचाया जाएगा और माफियाओं पर और धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. विधायक ने जांच के बाद हर मदद का आश्वासन दिया है. वही सैकड़ो की तादाद में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सामने भी पेपर लीक के साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं. वहीं छात्रों को आक्रोशित होता देख एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकार नगर दीपक दुबे सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है जो लगातार छात्रों को समझा रहा है और मामले में कार्यवाही की भी बात कह रहा है.


ये भी पढ़ें: UP News: जानिए सीएम योगी के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' की जानीं खूबियां, पहली झलक देख खुश हुए पीएम मोदी