अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में साकेत महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर अब माहौल गरमाता जा रहा है. छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर आज पुलिस का रवैया बेहद सख्त हो गया है. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. यही नहीं, हॉस्टल हो या फिर दुकानें या मैदान हर जगह पुलिस की धमक दिखाई दी और जो भी छात्र मिला उसे पहले पीटा गया, फिर पकड़ लिया गया. साकेत महाविद्यालय के बाहर बाकायदा पुलिस एनाउंसमेंट कर रही है थी कि, कोई भी दुकान वाले छात्रों को अपने यहां ना बैठाए और जो भी छात्र घूमता दिखाई देगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


छात्रों पर दर्ज किया था मुकदमा


इसके पहले भी साकेत महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई निर्णय न लिए जाने के विरोध में प्रदर्शन हुआ था. जिसमें छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आजादी के नारे लगाए थे, जिसके बाद कुछ छात्रों पर राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन बाद में दबाव के चलते राष्ट्रद्रोह की धारा हटा ली गई थी. इसी के बाद छात्रों को आश्वासन दिया गया था कि जल्दी चुनाव की तारीख घोषित की जाएगी लेकिन ऐसा ना होने पर आज फिर साकेत महाविद्यालय के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इसी के बाद पहुंची अयोध्या पुलिस अचानक सख्त हो गई और छात्रों को हॉस्टल से लेकर मैदान तक दौड़ा दौड़ा कर पीटा. हालांकि अयोध्या के सीओ कहते हैं ऐसा कुछ नहीं हुआ.


धारा 144 का दिया हवाला 


अयोध्या के सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि, यह बच्चे छात्र संघ चुनाव को लेकर मांग कर रहे थे और जो वर्तमान में आप को भी मालूम है कि धारा 144 लगी हुई है. कल भी लोगों को बताया गया था कि इस प्रकार की रैली, प्रदर्शन ना करें. जो भी आपकी मांगे हैं, आपके जो नेता दो चार लोग हैं, वह आकर इस संबंध में वार्ता कर ले और इस चुनाव के संबंध में हम भी वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करेंगे.


उन्होंने कहा कि, कुछ बच्चे एकत्रित हुए थे हमने केवल उनको हटाने की कोशिश की है. किसी बच्चे पर किसी प्रकार की कोई लाठी नहीं चलाई गई है. जब मनाने पर नहीं माने तो इस तरह की तितर-बितर करने की कोशिश की गई है, लेकिन हम लोगों ने बल प्रयोग नहीं किया है. पूछताछ के लिए हमने तीन से चार लोगों को हिरासत में लिया है.


ये भी पढ़ें.


धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद पर ओवैसी के बयान से भड़के अयोध्या के साधु-संत