इटावा: गणित के टीचर के तानों से परेशान था मयंक, हारकर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम
गणित में कमजोर होने के चलते गणित के टीचर अक्सर उसके भविष्य को लेकर ताने दिया दिया करते थे। आठवीं के छात्र ने तंग आकर आत्महत्या के मन बना लिया और इसके बाद उसने उठाया खौफनाक कदम।
इटावा, एबीपी गंगा। इटावा जनपद में विद्यालय प्रशासन के व्यवहार से तंग आकर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज में बेडमिंटन छात्रा की आत्महत्या करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दूसरा मामला थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत निजी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। छात्र की जेब से मिले सुसाइड नोट में छात्र ने आत्महत्या के लिए विद्यालय के मैनेजर और गणित के टीचर को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र की आत्महत्या की खबर मिलते ही विद्यालय प्रशासन विद्यालय में ताला डालकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर छात्र के आत्महत्या के मामले की जांच में जुट गई है।
इटावा में थाना जसवन्तनगर क्षेत्र के अंतर्गत निलोई गांव निवासी मयंक शाक्य जसवन्तनगर स्थित ब्राइटेण्ड एजुकेशन एकेडमी में कक्षा आठवीं का छात्र था। गणित के विषय में कमजोर होने के कारण मयंक के साथ विद्यालय के मैनेजर और गणित के टीचर आये दिन मारपीट कर उसके भविष्य को लेकर अभद्र कमेंट किया करते थे जिससे आहत होकर छात्र मयंक ने गुरुवार को अपनी जीवनलीला खत्म करने के इरादे से जहर खा लिया। मयंक की हालत बिगड़ने पर उसके परिजन उसे इलाज के लिए सैफई पीजीआई में इलाज के लिए ले गए जहां पर मयंक ने इलाज के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया। इलाज के दौरान मयंक के परिजनों को मयंक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें छात्र ने अपनी आत्महत्या के लिए स्कूल मैनेजर और गणित के टीचर को जिम्मेदार ठहराया है। छात्र के परिजनों ने सुसाइड नोट के आधार पर स्कूल मैनेजर और मैथ के टीचर के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। छात्र के साथ पढ़ने वाले एक और साथी ने बताया कि उसके विद्यालय में पढ़ाने वाले टीचर और स्कूल मैनेजर हर रोज बच्चों के साथ मारपीट करते हैं।
मृतक छात्र के बाबा कामता प्रसाद ने बताया कि उनका नाती मयंक कक्षा आठवीं में जसवन्तनगर में ब्राइट एन्ड एजुकेशन एकेडमी में पढ़ता था। कल उसने स्कूल से लौटकर आने के बाद बताया कि उसके साथ उसके टीचर और स्कूल के मैनेजर ने मारपीट की है। और घर के अंदर जाकर उसने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी हम लोग उसे लेकर अस्पताल गए जहां पर इलाज के दौरान आज उसने दम तोड़ दिया। उसकी जेब से मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी आत्महत्या करने के लिए स्कूल के गणित के टीचर और मैनेजर को जिम्मेदार बताया है। हम लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
एसपी सिटी रामयश सिंह ने बताया कि थाना जसवन्तनगर क्षेत्र के निलोई गांव में आठवीं के छात्र मयंक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा है। छात्र की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट के आधार पर दोषियों के खिलाफ़ मुक़दमा दर्जकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।