पौड़ी. हिल स्टेशन खिर्सू से पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के लिए 40 स्कूली छात्र-छात्राओ का एक दल प्रशिक्षण पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की पहल के जरिये परिंदों की दुनिया से वाकिफ हो रहे हैं. छात्रों की तमन्ना है कि आने वाले समय में वो बर्ड वॉचर गाइड बन सके और पर्यटकों को भी परिंदों के संसार से रूबरू करा सके.


स्कूली छात्रों का दल बर्ड वॉचिंग का ये प्रशिक्षण बर्ड वॉचिंग के एक्सपर्ट्स द्वारा ले रहे हैं. छात्र परिंदों का सम्पूर्ण डाटा भी संकलित कर रहे हैं. पांच दिनों के इस प्रशिक्षण में बारीकी से पक्षियों का अध्यनन किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने भी खिर्सू पहुंचकर इस ट्रेनिंग का जायजा लिया.


पौड़ी में पाए जाते हैं कई प्रजाति के पक्षी
एक्सपर्ट्स की माने तो विश्व मे लगभग 13 हजार प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं जबकि भारत मे 1300 और उत्तराखंड में करीब 700 प्रजाति के पक्षी मौजूद हैं. वहीं इनमें से 600 प्रजाति के पक्ष अकेले पौड़ी जनपद में ही पाए जाते है. कई परिंदे सीजन आने पर पहाड़ी क्षेत्रों का रुख करते हैं. ऐसे में इनकी प्रजातियो के साथ ही सम्पूर्ण डाटा का संकलन तो किया जा ही रहा है साथ ही इन पक्षियों की हर गतिविधि से छात्र-छात्राएं वाकिफ हो रहे हैं.


जिलाधिकारी ने बताया की बर्ड वॉचिंग का ये प्रशिक्षण छात्रों के काफी काम आएगा. इसके जरिये वे पक्षियों की जानकारी तो जुटा पाएंगे. साथ ही भविष्य में स्वरोजगार की नींव भी इस प्रशिक्षण को लेकर छात्र रख सकेंगे जिससे एक बेहतर आजीविका बर्ड वॉचिंग से ली का सकेगी.


ये भी पढ़ें:



Tirath Singh Rawat Corona: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव


रामपुर: बोलेरो और पिकअप वाहन में जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत, कई घायल