विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश के नये नियम को लेकर छात्रों का बवाल, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया
आगरा विश्विद्यालय परिसर में प्रवेश को लेकर प्रशासन द्वारा नये नियम बनाये जाने को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया।
आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में आज डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के बाहर जमकर बवाल हुआ। पुलिस को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसानी पड़ीं। दरसअल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक नया नियम लागू किया है जिसके तहत अब रेगुलर छात्रों के अलावा आपको किसी भी काम के लिए यूनिवर्सिटी आना है, तो आपको दो से चार बजे के बीच ही अपनी समस्या रख पाएंगे। दरअसल यूनिवर्सिटी की तरफ से एक नया फरमान आया है कि रेग्युलर छात्र छोड़कर बाकी छात्र छात्राओं को यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश नहीं मिलेगा। यूनिवर्सिटी के बाहर ही अब उनकी समस्या सुनी जाएगी वह भी दोपहर दो से चार बजे।
ऐसे में दूर दूर से विश्वविद्यालय में डिग्री, मार्कशीट, सत्यापन और अन्य जानकारी के लिये दूर दूर से आने वाले छात्र छात्राओं की पीड़ा सुनने के लिए अब यूनिवर्सिटी के पास केवल दो घंटे ही हैं। वो भी दोपहर के बाद दो से लेकर चार बजे तक।
इस नए नियम को लेकर आज सभी छात्र संगठनों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी छात्र सभा, एनएसयूआई से लेकर एबीवीपी सभी ने जमकर कुलपति अरविंद दीक्षित के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका।
एनएसयूआई जब कुलपति का पुतला फूंक रही थी तब पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया और कई छात्र नेताओं को हिरासत में भी ले लिया।
ऐसे में सभी छात्र संगठनों का कहना है कि ये नियम गलत है और वैसे भी छात्र अपनी समस्या को लेकर भटकते रहते हैं। ऐसे में अब तो उनकी समस्या बिल्कुल भी नहीं सुनी जाएगी। इसलिए हम लोग इस नियम को नहीं लागू होने देंगे। और इस नियम का विरोध करते रहेंगे, जब तक पुरानी व्यवस्था नहीं लागू हो जाती।