Students Sick in Kasturba Gandhi balika Vidyalaya: अलीगढ़ के आवासीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में देर रात छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई.  करीब आधा दर्जन छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए. हॉस्टल में छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाने का आरोप भी परिजनों व छात्राओं ने लगाया है. परिजन आरोपी महिला टीचर के विरुद्ध कम्प्लेंट करने की बात कह रहे हैं. आलाधिकारी जांच में जुटे हैं. हंगामे के बाद साइंस टीचर रूबी राठौर गायब है. पूरा मामला थाना मडराक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का है.


टीचर पर लगाया अशलील वीडियो बनाने का आरोप


दरअसल, अलीगढ़ के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बीते रात कुछ छात्राओं की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मौके पर पहुंचे कुछ छात्राओं के परिजनों ने एक साइंस टीचर रूबी राठौड़ के ऊपर बच्चियों के कपड़े बदलते व नहाते हुए के वीडियो बनाने के भी आरोप लगाए हैं. इस संबंध में एक तहरीर थाना मडराक में दी गई है. पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है और जांच कर रही है.


वीडियो की बात खारिज की


अलीगढ़ के बीएसए सतेंद्र कुमार ने बताया कि, यह जो हमारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय है और इसमें वार्डन और एक टीचर का झगड़ा है. उनके साथ कॉउन्सलिंग भी करी गई. जब झगड़ा नहीं निपटा तो जांच अधिकारी ने जो रिपोर्ट दी है, उसके आधार पर उनकी संविदा समाप्त कर दी गई है, तो बच्चे उसको एंजाइटी के तौर पर ले गए थे. अश्लील वीडियो पर कहा कि, अश्लील वीडियो अगर आपके पास हो तो हमें दिखाइए. इस तरह का कोई वीडियो नहीं आया है. यह सब झूठ बात है. जांच चल रही है. पूरे मामले में शिकायत के बाद चौकीदार वार्डन और फुल टाइम टीचर पर कार्रवाई हुई है.



ये भी पढ़ें.



Manish Gupta Case: अखिलेश यादव बोले- आरोपियों को बचा रहे हैं 'वसूली तंत्र' से जुड़े लोग, पुलिसवालों को जानबूझकर फरार कराया गया


Manish Gupta Case: आरोपी पुलिसवालों की अब तक गिरफ्तारी नहीं, मनीष गुप्ता की पत्नी ने उठाए सवाल, CBI जांच की मांग की