प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन रहे छात्रों की पुलिस से तीखी झड़प हुई. इस दौरान पुलिस ने कई छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. दर्जनों छात्रों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हिरासत में भी लिया गया है. इस दौरान सिविल लाइंस इलाके के एक हिस्से में कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. बाद में धरना स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया.


पुलिस ने छात्रों को पीटा
सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगी छात्र खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकालकर प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को सडकों पर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने कई जगह छात्रों को हटाया तो वो सिविल लाइंस इलाके में धरना स्थल पर पहुंच गए. प्रदर्शनकारियों की भीड़ बढ़ने पर शहर के कई थानों के साथ ही पुलिस लाइंस से भी फोर्स बुला ली गई. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया. इस दौरान कई छात्रों की पिटाई भी की गई.


ये भी पढ़ें:



प्रियंका गांधी अब निकालेंगी नदी अधिकार यात्रा, एक मार्च को प्रयागराज से होगी शुरुआत


सीएम योगी बोले यूपी में घटा है क्राइम का ग्राफ, माफियाओं पर मेहरबान है कांग्रेस