देहरादून. कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने के बाद बुधवार को उत्तराखंड सरकार ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की थी. राज्य में 10वीं की परीक्षाएं पहले ही रद्द की जा चुकी है. उत्तराखंड सरकार के फैसले का छात्रों ने स्वागत किया है. हालांकि, मूल्यांकन के आधार पर पास करने के फैसले पर उन्होंने चिंता भी जाहिर की है.


छात्रों का कहना है कि मूल्यांकन के आधार पर पास करना उचित नहीं है. क्योंकि बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट हैं जो साल भर परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. कुछ ऐसे स्टूडेंट होते हैं जो बिना पढ़ाई करेगी पास होना चाहते हैं. उनके लिए तो यह अच्छी बात है, लेकिन जो छात्र-छात्राएं साल भर कड़ी मेहनत करते हैं उनके लिए परीक्षा रद्द होना थोड़ा चिंता का विषय है. 


अभिभावकों की भी मिलीजुली प्रतिक्रिया
छात्रों ने ये भी कहा कि कोरोना की वजह से सरकार ने यह फैसला ठीक लिया है क्योंकि सरकार को बच्चों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना है. 12वीं की छात्रा स्वाति और तनु सरकार के परीक्षा रद्द करने के फैसले को सही और गलत दोनों तरीके से देख रही हैं. क्योंकि उनका मानना है कि उनकी साल भर की मेहनत सफल नहीं हो पाई वहीं अभिभावक भी छात्रों की परीक्षा रद्द होने पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


UP Class 12 Board Exam Cancelled: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द, 100 साल में पहली बार हुआ ऐसा


UP Board 12th Assessment Criteria: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द, डिप्टी सीएम ने बताया इस फार्मूले से पास किये जाएंगे छात्र