गोरखपुर, एबीपी गंगा। सीएम सिटी के ग्रामीण इलाके में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने खराब गुणवत्ता का खाना मिलने पर भूख हड़ताल कर दी। प्रधानाचार्य से लगातार शिकायत के बाद भी जब लगातार कच्ची रोटियां मिलने का सिलसिला नहीं थमा, तो देर रात छात्रों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को जमकर लताड़ लगाई।
जवाहर नवोदय विद्यालय जंगल अगही पीपीगंज में लगभग दो सौ पचास छात्रों ने विद्यालय के मेस में खराब खाना मिलने और अन्य समस्याओं को लेकर बुधवार को रात में भूख हड़ताल कर दी। इसके बाद भी जब स्कूल प्रबंधन ने छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो छात्र हंगामा करने लगे।
उपजिलाधिकारी कैम्पियरगंज मनोज कुमार त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज दिनेश कुमार सिंह ने मेस में बने भोजन की जांच की। उन्होंने पाया कि खाने की गुणवत्ता खराब होने के साथ रोटियां भी कच्ची हैं। रोटियां कच्ची होने पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई।
अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी कि मेस की गुणवत्ता में सुधार करें और दोबारा इस तरह की शिकायत छात्रों द्वारा न मिले। इसके बाद उन्होंने छात्रों को आश्वासन देने के बाद खाना खिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराई।