Harrasment of Student in Kanpur: कानपुर में छात्रा के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. संस्थान STEP-HBTIकी MBA प्रथम वर्ष की छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसका शोषण किया गया, और ये शोषण किसी और ने नहीं बल्कि संस्थान के एक असिस्टेन्ट प्रोफेसर ने किया है. छात्रा ने VC AKTU और कॉलेज के प्रिंसिपल से भी इसकी शिकायत की थी लेकिन उसका कहना है कि उसके द्वारा की गई शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.
असिस्टेंट प्रोफेसर पर लगाया शोषण का आरोप
कानपुर से रिश्तों को तार तार करने वाला मामला सामने आया है. गुरु और शिष्य का रिश्ता बहुत पवित्र माना जाता है लेकिन इसपर दाग लगा है. कानपुर में हरकोर्ट बटलर यूनिवर्सिटी से और AKTU से सम्बद्ध STEP-HBTI संस्थान की एक छात्रा ने अपने टीचर पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का आरोप है कि असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव मिश्र उसे अश्लील इशारे करते हैं. उसे जबरन वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल करके अभद्र टिप्पणी करते हैं. यही नहीं अपने केबिन में बुलाकर प्राइवेट पार्ट से गलत इशारे करने का प्रयास किया गया. जान और आई लव यू बोलकर उसे कई बार गले से जबरन लगाया गया.
तनाव के चलते छात्रा का एक्सीडेंट तक हो गया
छात्रा का यह भी आरोप है कि पहले तो उसे अपने टीचर द्वारा की जा रही इन बातों को नजर अंदाज किया लेकिन लगातार अपने केबिन में बुलाए जाने से और अकेले बुलाए जाने से वह काफी परेशान हो गई. लगातार किए जा रहे मानसिक और शारीरिक शोषण से परेशान छात्रा का पढ़ाई से मन भी विचलित हो गया. हद तो तब हो गई जब लगातार बनाए जा रहे दबाव के चलते छात्रा का एक्सीडेंट तक हो गया लेकिन आरोपी टीचर अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया.
कई सीनियर छात्राओं के साथ भी कर चुके हैं अश्लील हरकतें
पीड़ित छात्रा का कहना है कि वह पहली लड़की नहीं है, जिसे इस तरह से असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव मिश्रा द्वारा परेशान किया गया हो. संस्थान की एक महिला टीचर और कई सीनियर छात्राओं के साथ भी इस तरह की हरकत संजीव मिश्रा द्वारा कई बार की गई, कॉलेज के प्रिंसिपल और स्टाफ को भी इस बात की खूब जानकारी है लेकिन कोई भी मुंह खोलने से डरता है.
क्या कहना है प्रोफेसर का..
पीड़ित छात्रा का कहना है कि, जब ये सब हद से ज्यादा हो गया तब उसने अपने टीचर की हरकत सामने लाने की ठानी. लेकिन जब हम इस बाबत आरोपी अस्सिटेंट टीचर संजीव मिश्रा के पास पहुंचे तो उन्होंने इस मामले में बात करने से इंकार करते हुए कहा कि उनपर लगाए गए आरोप गलत हैं. हालांकि उन्होंने कैमरे पर कुछ भी नहीं बोला लेकिन वो हमसे लगातार यही कहते रहे कि उस लड़की की पहचान हम उन्हें बता दें तो वो उस छात्रा से हाथ जोड़कर माफी मांग लेंगे.
पुलिस कमिश्नर का किया रुख
इधर 9 जुलाई को एकेटीयू के वीसी से ऑनलाइन और स्पीड पोस्ट के जरिए शिकायत की थी. सारे सबूत ऑनलाइन शिकायत में attach करके भेजे गए थे. लेकिन कंपलेन करने वाली छात्रा को जब कोई जवाब नहीं मिला है तो उसने कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का रुख किया और उसने अपनी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की. पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने इसे गंभीरता अपराध मानते हुए तथ्यों की जांच कराने और तत्काल f.i.r. के निर्देश दे दिए हैं.
वहीं, पीड़ित छात्रा का कहना है कि वो ऐसे लोगों को बेनकाब करके छोड़ेगी जो कैंपस के माहौल खराब कर हम लड़कियों को आगे बढ़ने और पढ़ने से रोकते हैं.
स्टेप एचबीटीआई संस्थान में इस मामले के सामने आने के बाद सभी लोग सन्न हैं, लेकिन बोलने को कोई कुछ भी तैयार नहीं. संस्थान में ऐसा लगता है कि, पता सबको सब कुछ है लेकिन सबने अपनी जुबान पर ताला लगा रखा है.
ये भी पढ़ें.
गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रा की मौत मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने नए एंगल से शुरू की जांच