जेएनयू की घटना के विरोध में बीएचयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला
बीएचयू के छात्रों ने जेएनयू की घटना के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। मुख्य गेट नहीं खुलने पर छात्रों और परिसर के भीतर पुतला फूंककर विरोध जताया।
![जेएनयू की घटना के विरोध में बीएचयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला students of BHU protested against the JNU incident जेएनयू की घटना के विरोध में बीएचयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/06180646/bhu-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय। जेएनयू की घटना के विरोध में सोमवार को बीएचयू के छात्रों ने जमकर विरोध किया। बीएचयू के छात्रों ने पहले विरोध मार्च निकाला फिर गेट पर जाकर लेफ्ट का पुतला दहन किया। बीएचयू के छात्र परिसर से बाहर निकलकर विरोध करना चाहते थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य द्वार बंद कर दिया।
भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था और छात्रों ने गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन से हल्की झड़प के बावजूद गेट नहीं खुला। गेट नहीं खुलने पर छात्रों और परिसर के भीतर पुतला फूंककर विरोध जताया।
बता दें कि जेनएयू विवाद के बाद बीएचयू परिसर में माहौल गर्म है। छात्रों के विरोध की सूचना पर परिसर के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही छात्रवासों के बाहर सुरक्षा चौकस की गई है। किसी भी विरोध और अप्रिय घटना से निबटने के लिए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस बल तैनात है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)