मुस्लिम प्रोफेसर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का धरना खत्म, जानें- अब कहां फंसा पेच
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में संस्कृत विभाग में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन खत्म हो गया है।
वाराणसी, एजेंसी। बीएचयू में मुस्लिम प्रोफेसर के विरोध में धरना दे रहे छात्रों का धरना शुक्रवार शाम पूर्ण रूप से समाप्त हो गया। बीएचयू प्रशासन और कुलपति को पांच बिंदुओं का जवाब देने के लिए छात्रों ने दस दिन का समय दिया है और इस संदर्भ में प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में ज्ञापन देने की बात भी कही है।
बता दें कि बीते सात नवम्बर की दोपहर छात्र संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर धरने पर चले गए थे। छात्रों के प्रदर्शन के दौरान बीएचयू में दो छात्रवासों के आपसी विवाद के बाद प्रदर्शन को हवा मिली और मुद्दा बढ़ता चला गया।
प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति पर आपत्ति जताते हुए 15 दिनों से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी था। कुलपति के साथ छात्रों की बैठकों के बावजूद गतिरोध अभी पूरी तरह खत्म नहीं हो सका है। फिरोज खान की नियुक्ति साहित्य (लिट्रेचर) विभाग में संस्कृत विद्या धर्म वेद विज्ञान संकाय में हुई है