वाराणसी: लॉकडाउन के बाद पहली बार खुला महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, छात्रों ने किया प्रदर्शन
लॉकडाउन के बाद बुधवार को पहली बार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को छात्रों के लिए खोला गया. इस दौरान छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के अलावा कोई भी परीक्षा न कराकर छात्रों को प्रमोट किया जाए.
वाराणसी: विश्वविद्यालय खुलते ही छात्रों का हंगामा काशी में देखने को मिला. वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को लॉकडाउन के बाद बुधवार को पहली बार छात्रों के लिए खोला गया. विश्वविद्यालय खुलने के पहले दिन ही छात्र आंदोलन करने लगे. प्रशासनिक भवन के बाहर बैठकर छात्रों ने परीक्षा समिति को भंग करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
परीक्षा का बहिष्कार करेंगे छात्र छात्रों की मानें तो सरकार के की तरफ से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा करवाए जाने की बात कही गई है लेकिन विश्वविद्यालय पहले सेमेस्टर की परीक्षा भी करवा रहा है जो सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप नहीं है. छात्रों की मांग है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के अलावा कोई भी परीक्षा न कराकर छात्रों को प्रमोट किया जाए. छात्रों का कहना है कि यदि विश्वविद्यालय ऐसा नहीं करता है तो छात्र बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और परीक्षा का बहिष्कार करेंगे.
यह भी पढ़ें: