Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीते 2 नवंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी संस्थान के हजारों छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया था. उनका आरोप था कि 1 नवंबर की रात उनके कॉलेज की छात्रा के साथ बाहरी लड़कों ने बदसलुकी और छेड़खानी की थी. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला कि परिसर में छात्रों की सुरक्षा को पहले से और भी मजबूत किया जाएगा. इसके अलावा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सख्त सजा दी जाएगी, लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर हैं. इससे नाराज IIT छात्र प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.


6 दिन बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर


काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी संस्थान में एक बार फिर छात्र धरना प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. परिसर में धरने पर बैठे छात्र शांतिपूर्वक अपने लैपटॉप पर पठन-पाठन का भी कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा मीडिया से भी बातचीत के लिए उन्होंने मना कर दिया है. उनका कहना है कि 6 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी पकड़ से बाहर हैं. इसके अलावा परिसर के सुरक्षा संबंधित विषयों पर भी छात्रों में नाराजगी देखी जा रही है.


पुलिस की सुस्त रवैये से नाराज छात्र


इसके अलावा स्थानीय लंका पुलिस का इस मामले पर कहना है कि आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई पूरी की जा रही है. धर पकड़ तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे. वहीं इस मामले में अगले दिन सुबह ही लंका पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया था, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की वजह से BHU आईआईटी के छात्रों में खासतौर पर गुस्सा देखा जा रहा है.


BHU और IIT कैंपस को बांटने के विरोध में छात्र


बता दें कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आईआईटी छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के बाद कैंपस में छात्रों के अंदर काफी गुस्सा देखा गया. IIT छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सेपरेट आईआईटी कैंपस बनाने की मांग शामिल रही. जिसे लेकर बाद में BHU के अन्य फैकल्टी के छात्र विरोध पर उतर आए. वहीं इस दौरान छात्र संगठन के दो गुटों में बवाल भी देखा गया.


यह भी पढ़ेंः 
UP Cabinet Expansion: यूपी में इस दिन होगा मंत्रिमंडल विस्तार! गवर्नर से मिले सीएम योगी, मंत्री बनने की रेस में ये नाम