Shamli News: शामली में छात्रों की दबंगई, मामूली कहासुनी में 10वीं के छात्र को मारी चाकू
Shamli News: शामली में कुछ छात्रों ने मामूली कहासुनी में दसवीं के एक छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया. छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Shamli Crime News: शामली जनपद (Shamli News) में दबंग छात्रों की गुंडई का मामला सामने आया है. मामूली कहासुनी के बाद दबंग छात्रों ने पीड़ित छात्र को चाकू मार दिया, जिससे छात्र घायल हो गया और इस मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दी. घटना स्कूल से छुट्टी होने के बाद की है. जिसके बाद घायल छात्र को कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों द्वारा घायल छात्र को उपचार दिया जा रहा है.
शिकायत के बाद किया था हमला
दरअसल, आपको बता दें कि, पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बा स्थित हिंदू इंटर कॉलेज का है. जहां पर 10वीं क्लास के छात्र मनदीप पर स्कूल के ही तीन दबंग छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया. वारदात के दौरान पीडित छात्र मनदीप घायल हो गया. चाकूबाजी का आरोप स्कूल के ही छात्र राजन, यश व हर्ष पर लगा है. आरोप है कि, इन्हीं तीनों ने मारपीट के दौरान चाकू से वार कर मनदीप को घायल कर दिया. पीड़ित छात्र मनदिप ने बताया कि, उक्त तीनों आरोपी छात्र स्कूल के मास्टर जी पर भद्दी टिप्पणियां कर रहे थे. जिसकी जानकारी मेरे द्वारा मास्टर जी को दी गई थी. जिसके बाद मास्टर जी ने तीनों छात्रों को डांट फटकार लगा दी. और छुट्टी होने के बाद उक्त तीनों आरोपी छात्रों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरे ऊपर चाकू से वार कर मुझे घायल कर दिया.
जांच किये जाने का आश्वासन
पीड़ित छात्र मनदीप ने मारपीट कर गंभीर करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. और पीड़ित को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें.
ABP Cvoter Survey: योगी सरकार के काम से कितना खुश हैं लोग, क्या है सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा? जानें