IIT Kanpur Admission News: आईआईटी में प्रवेश लेना आज के समय में हर युवा का सपना बन गया है लेकिन यहां दाखिले के लिए होने वाली जद्दोजहद कई युवाओं का सपना तोड़ देती है. ऐसे में अब जेईई एडवांस के अलावा यहां पर प्रवेश के लिए नया मौका तैयार किया गया है. आईआईटी में प्रवेश लेने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है क्योंकि यहां के प्रबंधन ने खुद एक नई पहल कर छात्रों को जेईई एडवांस के अलावा इंटरनेशनल ओलंपियाड से भी प्रवेश देने का मौका तैयार कर दिया है.
नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत आईआईटी कानपुर में अब इंटरनेशनल ओलंपियाड के माध्यम से कई विभागों जैसे गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री, अर्थशास्त्र विभाग में ग्रेजुएशन का मौका दिया जाएगा. इस प्रणाली के तहत मुंबई आईआईटी में सिर्फ गणित के विभाग को ये मौका मिला था, लेकिन अब कानपुर में आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए इतने विभागों में इस नई शिक्षा नीति से एडमिशन की तैयारी की जा रही है.
आईआईटी कानपुर ऐसा करने वाला देश का पहला संस्थान
आईआईटी कानपुर देश का पहला संस्थान होगा जो एक साथ इतने विभागों में इंटरनेशनल ओलंपियाड के माध्यम से प्रवेश लेगा. इस नई शिक्षा नीति के प्रस्ताव को सीनेट से भी मंजूरी मिल गई है और इसे 2024 से 2025 के बीच में शुरू करने की बात कही जा रही है.
कुछ अन्य पहलुओं पर निर्णय लेना बाकी
वहीं जब इस संबंध में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर शलभ से बात की तो पता चला कि इस प्रस्ताव को सीनेट से तो मंजूरी दे दी गई है लेकिन अभी भी कुछ अन्य पहलुओं पर निर्णय लेना बाकी है. जिसके बाद इस नीति को पूरी तरह से सुचारू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को सभी विभागों में एक साथ लागू करने वाला ये देश का पहला संस्थान होगा.
ये भी पढ़ें-
Watch: 'स्वामी प्रसाद मौर्य से डरते हैं अखिलेश यादव, चढ़ गया है भूत...' सपा पर भड़के प्रमोद कृष्णम