UP Politics: अपना दल के नवनिर्वाचित विधायक शफीक अहमद अंसारी (Shafiq Ahmed Ansari) ने पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) का नाम लिए बिना निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक साहब से मिलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था. साहब का मूड खराब होने पर मुलाकात की भी गारंटी नहीं थी. उन्होंने आजम खान पर अंसारी समाज के खिलाफ अपशब्द बोलने का आरोप लगाया. अपना दल के विधायक ने पसमांदा समाज से आजम खान का बायकॉट करने की अपील की. उन्होंने वोटरों से कहा कि आजम खान के बहकावें में नहीं आएं.


आजम खान का नाम लिए बिना जुबानी हमला


अपना दल विधायक ने खुद को किसान परिवार का बेटा बताया. उन्होंने कहा कि मैं हैसियत में किसी से कम नहीं हूं. मेरे दादा के पास 300 बीघा जमीन थी. होश संभालते ही मेरे पास पैसा रहा है. आजम खान का नाम लिए बिना उन्होंने पूछा कि आपके पास क्या था? शफीक अंसारी ने कहा कि अपना दल से विधायकी का टिकट पक्का होने पर आजम खान को चुभ गया.


कौम के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया


विधायक शफीक अहमद अंसारी ने आजम खान को कौम के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार को मुसलमानों का 98 फीसद वोट मिला. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का वोट लेने की खातिर हिंदू मुस्लिम को बंटवाने का काम करते हैं. बिना नाम लिए शफीक अहमद अंसारी ने कहा इस आदमी के बहकावे में नहीं आना है और हर चुनाव में सबक सिखाना है. रामपुर की स्वार नगर पालिका अध्यक्ष रेशमा परवीन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.


पत्नी के शपथ ग्रहण में शामिल हुए विधायक


शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना और अपना दल के नवनिर्वाचित विधायक शफीक अहमद अंसारी मौजूद. रेशमा परवीन नवनिर्वाचित विधायक शफीक अहमद अंसारी की पत्नी हैं. स्वार विधानसभा उपचुनाव में शफीक अहमद अंसारी ने अपना दल के टिकट पर ताल ठोंकी थी. नगर निकाय चुनाव और विधानसभा उपचुनाव का परिणाम पति-पत्नी के लिए खुशनुमा रहे. विधायक की कुर्सी पर शफीक अहमद अंसारी और नगर पालिका चेयरमैन की कुर्सी पर रेशमा परवीन को जनता ने बिठा दिया है. 


UP Politics: आजम खान के बरी होने पर शिवपाल सिंह यादव का बड़ा दावा, 'मिशन 2024' को लेकर किया ये एलान