Rampur News: रामपुर (Rampur) के सियासी गलियारों में एक बार फिर नवाब खानदान के नाम की चर्चा हो रही है क्योंकि रामपुर की स्वार विधानसभा (Suar Assembly) में एक बार फिर उपचुनाव होने जा रहे हैं. दरअसल, सपा विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) को मुरादाबाद कोर्ट से छजलेट प्रकरण में 2 साल की सजा के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होने से खाली हुई विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर दूसरी बार बीजेपी समर्थित अपना दल अपनी दावेदारी को मजबूत दिखाता नजर आ रहा है.


दरअसल, हाल ही में कार्यकर्ता सम्मेलन और बीते दिन कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का रामपुर दौरा यह दर्शा रहा है कि स्वार विधानसभा के उपचुनाव में एक बार फिर अपना दल दावेदारी कर सकता है. बहरहाल इसको लेकर आशीष पटेल ने गोलमाल शब्दों में यह बात तो साफ कर दी कि प्रत्याशी एनडीए अपना दल और निषाद पार्टी गठबंधन का होगा, लेकिन निश्चित तौर पर अपना दल एस के नेताओं के लगातार चल रहे दौरे और तैयारियां इस ओर इशारा कर रही हैं कि प्रत्याशी अपना दल का ही होगा. 


जिलाध्यक्ष ने कही ये बात
सूत्रों के मुताबिक, हैदर अली खान उर्फ हमज़ा मियां को दोबारा चुनावी मैदान में उतारने की बात भी सामने आई जिस पर अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष  घनवीर सिंह संधू ने जानकारी न होने की बात कही. वहीं उन्होंने नवाब खानदान को प्राथमिकता देने की बात का भी खंडन किया, उन्होंने कहा कि जनता जिसे चाहेगी नवाब बना देगी. इसके अलावा अपनी दावेदारी रखते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर पार्टी का आदेश होगा कि जिलाध्यक्ष को चुनाव लड़ना है तो हम भी तैयार बैठे हैं. वहीं स्वार विधानसभा उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसके तहत 13 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 10 मई को मतदान होगा. इसी के साथ 13 मई तक इस चुनाव के परिणाम सबके सामने होंगे.


'जनता जिसको भी चाहे नवाब बना दे'
रामपुर के जिलाध्यक्ष घनवीर सिंह संधू ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, यह अभी हमारी जानकारी में नहीं है और नवाब हैदर अली खान भी आम कार्यकर्ता हैं.  पार्टी के जैसे हम लोग हैं सारे लोग वर्कर हैं किसी का भी टिकट हो सकता है. अनुप्रिया पटेल का भी  टिकट हो सकता है और जितने आवेदक है, मैं भी उसी लाइन में हूं अगर पार्टी ने कह दिया कि अध्यक्ष चुनाव लड़ेंगे तो मैं भी चुनाव लड़ सकता हूं.जिला अध्यक्ष घनवीर सिंह ने कहा कि उनके पूर्वज नवाब रहे हैं लेकिन अब तो जनता नवाब है, जनता जिसको भी चाहे नवाब बना दे. स्वार विधानसभा से एमएलए बना दे, मिनिस्टर बना दे, एमपी बना दे. उनका खिताब नवाब का जरूर है, लेकिन नवाब तो जनता बनाती है.


जिलाध्यक्ष घनवीर सिंह संधू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुझे 2017 में जिले में काम करने के लिए लगाया था तो यहां कोई भी आदमी नहीं था. अपना दल के डॉक्टर सोनेलाल पटेल के टाइम के कुछ कार्यकर्ता और पदाधिकारी जरूर थे जो कि निष्क्रिय हो चुके थे. हमने उनमें ऊर्जा भरी, पुराने लोगों के साथ नए लोगों को जोड़ा, दिन-रात पब्लिक के बीच कार्य किया. कोरोना मैं भी हम लोग काम करते रहे और पार्टी को खड़ा कर दिया. जिले में आज पार्टी बहुत मजबूत है. उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी लड़ाएगी जिसको भी कैंडिडेट बनाएगी हम लोग उसको लड़ाएंगे.


यह भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav 2023: पल्लवी पटेल के बाद क्या अलग होंगे जयंत चौधरी और अखिलेश यादव? इस बात से बेहद नाराज