Suar By Election 2023: स्वार उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं को किया शामिल
UP By Election 2023: स्वार सीट पर सपा और बीजेपी गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. कांग्रेस और बसपा ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. 10 मई को मतदान होना है.
![Suar By Election 2023: स्वार उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं को किया शामिल Suar assembly by election Rampur SP released list of star campaigners Included Akhilesh Yadav Azam Khan Suar By Election 2023: स्वार उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं को किया शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/adc2ad5c6af1f2e5420e96feb8cf0b971682344713303487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suar Assembly By Election: समाजवादी पार्टी ने रामपुर (Rampur) की स्वार विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (UP Upchunav 2023) के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. सपा के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), शिवपाल यादव (Shivpal Yadav), आजम खान और स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) समेत पार्टी के तमाम नेता स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. हालांकि सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.
इस लिस्ट में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा सांसद एसटी हसन, इसी सीट से पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम, धर्मेंद्र यादव, इंद्रजीत सरोज, विशम्भर प्रसाद निषाद, रामअचल राजभर, रामआसरे विश्वकर्मा, कमाल अख्तर, वीरपाल सिंह यादव और लाखन सिंह पाल का भी नाम है. इसके साथ ही लिस्ट में और भी कई नाम हैं.
सपा का है गढ़
बता दें कि स्वार विधानसभा सीट सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी जाने से खाली हुई है. सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. अब्दुल्ला दो बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन दोनों बार उनकी सदस्यता रद्द हो चुकी है. स्वार सीट मुस्लिम बहुल है और यहां जीत हार मुस्लिम वोटों पर निर्भर करता है. यह आजम परिवार और सपा का गढ़ है. समाजवादी पार्टी के तीन विधायक अबतक इस सीट से जीत चुके हैं. वे तीनों मुस्लिम थे. इस सीट पर पांच बार भारतीय जनता पार्टी को भी जीत मिली है.
10 मई को मतदान
मुस्लिम बहुल स्वार सीट पर सपा ने अनुराधा चौहान को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी-अपना दल गठबंधन ने शफीक अहमद अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर सपा और बीजेपी गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. कांग्रेस और बसपा ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. नामांकन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल थी. स्वार सीट पर दस मई को मतदान होना है, जबकि 13 मई को मतगणना के साथ ही नतीजे आ जाएंगे.
UP Politics: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव भी पहुंचे साथ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)