Suar Assembly By-elections 2023: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. 10 मई को स्वार में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है. स्वार विधानसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर बीजेपी और अपना दल (BJP-Apna Dal) के बीच खींचातान जारी है, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और अपना दल गठबंधन में यह सीट अपना दल को दी गई थी और अपना दल प्रत्याशी नवाब हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां (Nawab Haider Ali Khan, Hamza Miyan) ने यहां से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे और समाजवादी पार्टी के अब्दुल्ला आजम यहां से चुनाव जीत गए थे.


अब अब्दुल्ला आजम को मुरादाबाद की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट से 2 साल की सजा होने के बाद यह सीट रिक्त हो गई है और इस सीट पर उपचुनाव होने हैं, लेकिन बीजेपी और अपना दल के बीच प्रत्याशी के चयन को लेकर जोर आजमाईश चल रही है. अपना दल के नेता यह चाहते हैं कि बीजेपी गठबंधन धर्म निभाते हुए इस सीट को अपना दल के लिए छोड़ दे, लेकिन वहीं बीजेपी इस सीट पर अपना प्रत्याशी खड़ा कर यहां कमल खिलाना चाहती है और इसके लिए फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयप्रदा के नाम की चर्चा बीजेपी की संभावित प्रत्याशी के रूप में जोरों पर है.


लखनऊ में डेरा डाले हमजा मियां
रामपुर नवाब घराने के नवाब हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां अपना दल की तरफ से चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसके लिए वह लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक यह सीट गठबंधन के मुताबिक अपना दल को ही मिलने वाली है और माना यह जा रहा है कि नवाब हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां प्रत्याशी होंगे. अब देखना यह होगा कि इस बार स्वार विधानसभा सीट पर बीजेपी अपना प्रत्याशी खड़ा करती है या फिर गठबंधन धर्म निभाते हुए यह सीट अपना दल के लिए छोड़ती है.


कौन होगा सपा का प्रत्याशी
वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी कौन होगा यह भी अभी साफ नहीं हुआ है, क्योंकि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम अब चुनाव लड़ नहीं सकते हैं और ना ही आजम खान चुनाव लड़ सकते हैं क्योंकि दोनों को कोर्ट से सजा हो चुकी है. ऐसे में फिर आजम खान के परिवार से कोई प्रत्याशी चुनावी मैदान में आएगा या एक बार फिर आजम खान अपने किसी करीबी को समाजवादी पार्टी का टिकट देकर मैदान में उतारेंगे. 


फिलहाल स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सबकी निगाहें इलाहाबाद हाई कोर्ट की तरफ लगी हुई हैं क्योंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब्दुल्ला आजम की सजा के मामले में फैसला आना बाकी है. अगर अब्दुल्लाह आजम के हक में इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आ जाता है तो फिर स्वार विधानसभा पर उपचुनाव रुक जाएंगे, लेकिन अगर फैसला अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ हुआ तो यहां उपचुनाव के लिए 10 मई को ही मतदान होगा. फिलहाल अपना दल से हमजा मियां की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.


अपना दल जिलाध्यक्ष ने क्या कहा
रामपुर से अपना दल के जिलाध्यक्ष घनवीर सिंह संधू का कहना है कि ऐसा हमारी जानकारी में नहीं है कि पार्टी ने कोई प्रत्याशी घोषित किया है और अगर कोई घोषणा की जाएगी तो मीडिया को बताया जाएगा. पार्टी में 10-12 लोगों ने आवेदन किया है, पार्टी किसी को भी मौका दे सकती है, जिसको पार्टी तय करेगी उसको टिकट दिया जाएगा, हमजा मियां का भी हो सकता है और सफीक अन्सारी हैं, मोहम्मद वकील हैं, कृपाल सिंह सागर हैं, पिंकी गौतम हैं एक लंबी लाईन है. बहुत लोग हैं जो टिकट मांग रहे हैं. 


घनवीर सिंह संधू ने आगे कहा कि, बीजेपी इस सीट पर चुनाव लड़ेगी इस पर उन्होंने कहा कि ये बड़े नेताओं का मामला है, बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व, अपना दल का प्रदेश नेतृत्व तय करेगा. इस पर मेरा कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है, टिकट किसी का भी हो सकता है, हमें 18 सीट मिली थीं उनमें ये है, हमारा दावा है कि हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन हो रहे हैं, जो गतिविधि आपको दिख रही है वो अपना दल की दिख रही है. ये संकेत करती है कि यहां अपना दल लड़ेगा और बाकी जो बड़े नेता तय करेंगे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तय करेंगे, निषाद पार्टी, बीजेपी और अपना दल का जो भी संयुक्त प्रत्याशी होगा.


UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी नेताओं की बढ़ीं धड़कनें, टेंशन में सांसद और विधायक भी, सामने आई इसकी वजह