Suar By-election Result 2023: स्वार विधानसभा में अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद 2,599 वोटों से आगे, जानें- किसे लगा झटका
स्वार विधानसभा की दूसरे राउंड की वोटिंग में भी अपना दल शफीक अहमद अंसारी आगे चल रहे हैं. शफीक अहमद अंसारी को 8,407 वोट मिले. जबकि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 5,808 वोट मिले.
UP By-election Result 2023: उत्तर प्रदेश के रामपुर के स्वार विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. समाचार लिखे जाने तक पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई थी. बता दें कि, पहले राउंड की गिनती के बाद अब तक अपना दल के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी को 3,625 वोट मिले. जबकि, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 3003 मिले हैं. ऐसे में अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 622 वोट से आगे चल रहे है.
वहीं समाचार लिखे जाने तक दूसरे राउंड की वोटिंग में भी अपना दल शफीक अहमद अंसारी आगे चल रहे हैं. शफीक अहमद अंसारी को 8,407 वोट मिले. जबकि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 5,808 वोट मिले. बता दें कि, अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 2599 वोट से आगे हैं. वोटिंग अभी जारी है.
छठवें राउंड में भी अपना दल आगे
स्वार विधानसभा सीट पर चार राउंड की गिनती पूरी हो गई है. अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 3593 वोट से आगे हैं. शफीक अहमद अंसारी 14633 वोट और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 11040 के साथ पीछे चल रही हैं. स्वार विधानसभा सीट पर 6 राउंड की गिनती पूरी हुई. अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 963 वोट से आगे चल रहे हैं. शफीक अहमद अंसारी को 18653 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 17690 वोट मिले हैं.
क्यों खाली हुई थी सीट
बता दें कि, रामपुर जिले की स्वार विधानसभा के उपचुनाव में छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के एक मामले में सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते स्वार सीट खाली हुई है. पिछले साल विधानसभा चुनाव में स्वार सीट पर 68.8 वोटिंग हुई थी. वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था कि, "आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आंकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे."
यह भी पढ़ें-