(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Suar By Election Results: 'आजम खान अब गुजरा हुआ कल है, सपा खत्म हो चुकी है', स्वार में जीतने के बाद बोले अपना दल विधायक शफीक
Suar Assembly By Election Results: स्वार विधानसभा में हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने जीत दर्ज की है. शफीक ने अपनी जीत के बाद कहा कि जनता सिर्फ विकास चाहती है और विकास होगा.
Suar Assembly By Election Results: रामपुर की स्वार विधानसभा पर जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक शफीक अहमद अंसारी ने एबीपी गंगा से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने जो प्यार किया है उसके लिए जनता बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा, 'हमारे गठबंधन की पूरी टीम आशीष पटेल जी और अनुप्रिया पटेल जी ने जो यहां पर दिशा निर्देश दिए उसका लोगों ने पालन किया और चुनौती स्वीकार करके उसका सामना किया.'
शफीक ने कहा कि लोगों को बहुत धिक्कार आ जाता था इसलिए सबसे पहले लोगों का मान सम्मान रहेगा उसके बाद विकास कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी. सपा नेता आजम खान के स्वार विधानसभा जीतने के चैलेंज पर शफीक अहमद अंसारी ने कहा कि आजम खान ने चैलेंज किया था मगर अब आजम खान कहां हैं? सपा समाप्त हो गई है और अब कुछ नहीं बचा है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना और वे मिलकर विधानसभा में विकास कराएंगे.
'आजम खान अब गुजरा हुआ कल है, सपा खत्म हो चुकी है'
रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने एबीपी गंगा से बातचीत करते हुए कहा, जिस तरह से रामपुर की जनता ने और स्वार टांडा विधानसभा की जनता ने आज आशीर्वाद दिया है उससे बिल्कुल साफ है कि जनता अब इन लोगों की बरगलाने वाली भाषाओं में नहीं आएगी जनता सिर्फ विकास चाहती है और विकास होगा. उन्होंने आगे कहा, 'योगी जी और मोदी जी की जो कल्याणकारी योजनाएं हैं उन योजनाओं को हम जनता तक पहुंचाने में बहुत सफल रहे और जनता ने इस बात को बहुत सराहा है. दोनों सरकार की योजनाओं का लाभ मिला और हमने जो चुनाव जीते हैं सबसे बड़ी वजह हमारी यही है कि हम सरकार की योजनाओं को वहां तक पहुंचाने में कामयाब रहे. बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने आगे कहा, 'आजम खान अब गुजरा हुआ कल है छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी नए दौर में लिखेंगे हम मिलकर नई कहानी हम हिंदुस्तानी.'
ये भी पढ़ें: Suar Bypoll Results: स्वार में मिली हार के बाद आजम खान की पहली प्रतिक्रिया, इशारों-इशारों में कह गए बहुत कुछ