Suar Assembly Bypoll Results: यूपी की सियासत से आजम खान का सूपड़ा साफ, आखिरी किला स्वार भी हुआ ध्वस्त, सपा की करारी हार
Samajwadi Party के नेता Azam Khan को Suar Assembly Bypoll में करारी हार का सामान करना पड़ा है. यहां Apna Dal S के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
![Suar Assembly Bypoll Results: यूपी की सियासत से आजम खान का सूपड़ा साफ, आखिरी किला स्वार भी हुआ ध्वस्त, सपा की करारी हार Suar by poll results 2023 azam khan abdullah azam apna dal s candidate Shafiq Ahmed Ansari won Suar Assembly Bypoll Results: यूपी की सियासत से आजम खान का सूपड़ा साफ, आखिरी किला स्वार भी हुआ ध्वस्त, सपा की करारी हार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/c5ef37860b627af6a7066213c2f106591683960339088369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suar Assembly Bypolls: उत्तर प्रदेश की सियासत में अहम भूमिका निभाने वाले आजम खान को शनिवार को बड़ा झटका लगा. रामपुर की स्वार सीट पर उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है. स्वार सीट पर भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन दल अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक ने जीत दर्ज कर ली है. रामपुर :स्वार विधानसभा उपचुनाव में अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 8,824 मतों से जीत गए हैं. आज़म खान को उप चुनावो में तीसरी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.
स्वार के लिए 10 मई को मतदान हुआ था. अपना दल शफीक अहमद अंसारी को 68,513 वोट मिले वहीं सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 59,689 मत मिले. इसके अलावा पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी 4,659 वोट मिले. अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने 8,824 वोट से जीत दर्ज की.
रामपुर की स्वार सीट सपा के पूर्व नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी जबकि छानबे सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई है.
छानबे में 15वें राउंड के मतदान के बाद गेम चेंज!
वहीं छानबे सीट पर कांटे की टक्कर है. छानबे (अनुसूचित जाति) सीट पर सपा की कीर्ति कोल की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अपना दल (सोनेलाल) की रिंकी कोल से कांटे का टक्कर है.
छानबे में 15वें राउंड के मतदान के बाद गेम चेंज हुआ. छानबे में अपना दल एस की उम्मीदवार ने बढ़त बनाई है. अपना दल एस प्रत्यासी रिंकी कोल 483 मतों से आगे है. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को अब तक 36, 386 तो वहीं अपना दल एस की रिंकी कोल 36,869 वोट मिले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)