Suar Bypoll 2023: रामपुर की स्वार विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पीस पार्टी की एंट्री से मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है. इस सीट पर बीजेपी (BJP) अपना दल एस गठबंधन की ओर से शफीक अंसारी को मैदान में उतारा गया है जिनका मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की उम्मीदवार अनुराधा चौहान से हैं. वहीं पीस पार्टी की प्रत्याशी डॉ नाजिया सिद्दिकी भी इस सीट पर दिन रात पसीना बहा रही हैं, जिससे ये मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है. स्वार सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जाने के बाद खाली हुई है. 


स्वार उपचुनाव में जहां सपा पूरे दम के साथ ताल ठोक रही है तो वहीं नवाब हमजा मियां ने बीजेपी गठबंधन उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी के समर्थन में चुनाव प्रचार से दूरी बनाई हुई है. बीजेपी से टिकट कटने के बाद वो नाराज बताए जा रहे हैं. इस मामले पर शफीक अंसारी ने कहा कि मैं उनसे मिलकर आया है. उनके परिवार में कुछ समस्या है इसलिए वो प्रचार से दूर थे. लेकिन वो पार्टी के सक्रिया कार्यकर्ता है. नाराजगी की कोई बात नहीं है वो जल्द ही चुनाव प्रचार में आएंगे. 


बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी ने किया दावा


गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी ने कहा, हम विकास के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं, अभी प्रदेश में 4 साल योगी सरकार है अगर जनता विकास चाहती है, इसलिए हमें वोट देगी. यहां की जनता ने हमें जिताया तो हम यहां एक फैक्ट्री खुलवायेंगे. हमारी नेता अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में उद्योग मंत्री हैं, इसलिए उनके लिए यह कार्य बहुत आसान है. अनुप्रिया पटेल खुद भी 7 मई को यहां चुनाव प्रचार करेंगी. यहां की जनता विकास के नाम पर एकजुट है. सपा प्रत्याशी से हमारा कोई मुकाबला नहीं है हम बड़ी जीत हांसिल करेंगे. 


पीस पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय हुआ मुकाबला


बीजेपी गठबंधन और सपा के बीच पीस पार्टी की एंट्री ने इस मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. पीस पार्टी की प्रत्याशी डॉ नाज़िया सिद्दीकी भी अपने चुनाव प्रचार में दिन रात जुटी है. उनका कहना हैं कि वो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबको साथ जोड़ रही हैं. वो एक डॉक्टर हैं और जब कोई मरीज उनके पास आता है तो वो उससे जाति या धर्म नहीं पूछती हैं. उन्होंने कहा मेरा मुकाबला किसी से नहीं है. स्वार टांडा ग्रामीण क्षेत्र की जनता मुझे बहुत प्यार दिखा रही है बहुत आशीर्वाद दे रही है. मुझे उम्मीद है यहां की जनता मुझे वोट देकर चुनाव में जीत दिलायेगी. 


स्वार सीट पर समाजवादी पार्टी ने अनुराधा चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है ऐसे में जहां पहले सपा और गठबंधन प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही ती वहां पीस पार्टी प्रत्याशी के दिन-रात चुनाव प्रचार में जुट जाने से मुकाबला त्रिकोणीय होता हुआ नजर आ रहा है. पीस पार्टी प्रत्याशी किसका खेल बिगाड़ेगी और किसका खेल बनाएगी यह 13 मई को पता चलेगा जब नतीजे आएंगे. 


ये भी पढ़ें- UP News: पाकिस्तान के नंबरों से दी गई थी नंद गोपाल नंदी को मारने की धमकी, मंत्री ने खुद बताई पूरी बात