(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Suar Bypoll 2023: स्वार सीट पर समाजवादी पार्टी ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट?
Suar By-Elections 2023: स्वार उपचुनाव के लिए सपा ने अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. आज उपचुनाव में नामांकन का आखिरी दिन है. सपा ने जिला पंचायत सदस्य अनुराधा को टिकट दिया है.
Suar By-Elections 2023: उत्तर प्रदेश में रामपुर (Rampur) की स्वार (Suar) विधानसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. इस सीट पर सपा की ओर से अनुराधा (Anuradha) को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. अनुराधा जिला पंचायत सदस्य हैं. स्वार सीट पर आज ही नामांकन का आखिरी दिन भी है, ऐसे में सपा ने काफी सोच-विचार के बाद अनुराधा के नाम को आगे बढ़ाया है.
इससे पहले बुधवार (19 अप्रैल) शाम को बीजेपी-अपना दल एस गठबंधन की ओर से शफीक अहमद अंसारी को स्वार सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया था, जिसके बाद आज नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी की ओर से अनुराधा के नाम की घोषणा की गई. इस सीट पर सपा और बीजेपी गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. आज स्वार उपचुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन भी है. सपा ने नामांकन के आखिरी दिन दोपहर में अनुराधा के नाम का एलान किया, जिसके बाद अब वो अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.
स्वार सीट पर उपचुनाव
दरअसल, स्वार सीट सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायिकी रद्द होने के बाद खाली हुई थी, जिसके बाद इस सीट पर फिर से उपचुनाव कराया जा रहा है. सपा इस सीट पर किसी ऐसे उम्मीदवार को उतारना चाहती थी, जिसे आजम परिवार का समर्थन हासिल हो, कहा ये भी जा रहा था कि आजम खान इस सीट से जिसके नाम को आगे बढ़ाएंगें, सपा उसी नाम पर मुहर लगा देगी, लेकिन इस बार आजम परिवार ने इन तमाम बातों से दूरी बना ली है. आजम खान ने इस सीट पर प्रत्याशी को लेकर फैसला पूरी तरह से हाईकमान पर ही छोड़ दिया था.
आपको बता दें कि सपा ने उपचुनाव में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस सूची में 16 लोगों के नाम हैं. इनमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, नरेश उत्तम पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नाम भी शामिल हैं.