Rampur Elections: यूपी के रामपुर (Rampur) की स्वार विधानसभा सीट (Suar Assembly Seat) पर उपचुनाव की तारीखों का एलान होते ही तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह सीट सपा नेता अब्दुल्ला आज़म (Abdulla Azam) को कोर्ट से सजा होने के बाद रिक्त हुई थी. अब बीजेपी (BJP), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), अपना दल (Apna Dal) और पीस पार्टी (Peace Party) ने चुनाव में उतरने का एलान कर दिया है तो बसपा और कांग्रेस (Congress) की घोषणा का लोगों को इंतज़ार है. बीजेपी से फ़िल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयप्रदा (Jaya Prada) के नाम की चर्चा है तो अपना दल (Apna Dal) से नवाब हैदर अली खान उर्फ हमजा मिया ने चुनाव मैदान में उतरने का मन बना लिया है.


वहीं समाजवादी पार्टी ने भी जल्द ही अपने प्रत्याशी की घोषणा का एलान किया है. इस बार आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म चुनाव लड़ नहीं सकते. ऐसे में आज़म खान के विरोधी खेमे में जोश दिखाई दे रहा है. रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने इस उप चुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए यहां कमल खिलने का दावा कर दिया है. 


सपा के लिए जिताऊ प्रत्याशी खड़ा करना चुनौती
अपना दल और बीजेपी गठबंधन ने पिछले विधानसभा चुनाव में नवाब हैदर अली उर्फ हमजा मिया को इस सीट पर प्रत्याशी बनाया था लेकिन वह सपा के अब्दुल्लाह आज़म से चुनाव हार गए थे. वर्ष 2008 के मुरादाबाद के छाजलैट थाने से जुड़े एक मामले में अब्दुल्लाह आज़म को दो साल की सजा और तीन हजार का जुर्माना हुआ था जिसके बाद उनकी विधान सभा सदस्यता रद्द हो गई थी और अब वह चुनाव भी नहीं लड़ सकते. ऐसे में आज़म परिवार और समाजवादी पार्टी के सामने इस सीट पर जिताऊ प्रत्याशी खड़ा करना एक चुनौती है. पीस पार्टी जैसे छोटे दल ने भी मुस्लिम बहुल सीट होने के कारण इस बार उपचुनाव में प्रत्याशी खड़ा करने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि स्वार के अलावा छानबी सीट पर भी उपचुनाव कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें -


Meerut: 'सॉरी भाई...हमारी मजबूरी है चोरी करना...हमें माफ कर देना', चिट्ठी छोड़कर सामान उड़ा ले गए शातिर चोर