Swar assembly by-election: रामपुर (Rampur) की स्वार विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने अपना दल (एस) से शफीक अहमद अंसारी (Shafiq Ahmed Ansari) को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी गठबंधन ने मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं सपा की तरफ से अनुराधा चौहान (Anuradha Chauhan) को प्रत्याशी बनाया गया है. मुख्य मुकाबला दोनों ही प्रत्याशियों के बीच माना जा रहा है. बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी से एबीपी गंगा ने खास बातचीत की.


रामपुर की स्वार विधानसभा सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी, जहां अब विधानसभा के उप चुनाव हो रहे हैं. इस सीट पर अब्दुल्लाह आजम दो बार विधायक चुने गए और दोनों ही बार उनकी सदस्यता अदालत के आदेश से रद्द हो गई. आजम खान का गढ़ माने जाने वाले रामपुर में बीजेपी ने एक बार फिर उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. 


क्या कहना है शफीक अहमद अंसारी का?
शफीक अहमद अंसारी का कहना है कि बीजेपी के तमाम मंत्रियों और नेताओं का उन्हें साथ मिल रहा है. वहीं मुस्लिम मतदाताओं का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और वह बड़ी जीत हासिल करेंगे. आपको बता दें कि शफीक अहमद अंसारी दो बार स्वार नगर पालिका के चेयरमैन भी रह चुके हैं. इसके अलावा वे ब्लाक प्रमुख भी रहे हैं. 


पसमांदा सम्मेलन का भी फायदा- शफीक
शफीक अहमद अंसारी का कहना है कि उनके मुकाबले में कोई नहीं है, उनकी जीत पक्की है और सपा प्रत्याशी को इस बार करारी हार का मुंह देखना पड़ेगा. समाजवादी पार्टी के सामने स्वार्थी को बचाने की चुनौती है, इसलिए उसने बीजेपी गठबंधन के मुस्लिम प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी के मुकाबले हिंदू प्रत्याशी अनुराधा चौहान को चुनाव मैदान में उतारा है. शफीक अहमद का कहना है कि बीजेपी के पसमांदा सम्मेलन का भी फायदा मिल रहा है.


ABP C Voter Survey: क्या अतीक अहमद कांड से योगी की लोकप्रियता पर असर हुआ? सर्वे में जानें लोगों का मूड