Suar-Chhanbey By-election Result: स्वार और छानबे में बड़ा उलटफेर, अखिलेश यादव या अनुप्रिया पटेल, किसे लगा झटका
Suar chhanbey By-election Result: स्वार और छानबे में उपचुनाव के नतीजों के रुझान आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी और अपना दल के बीच कांटे की टक्कर जारी है.
UP Politics: स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजों के रुझान आ रहे हैं. शुरुआती रुझान में बड़ा उलटफेर सामने आया है. यहां दोनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी है. यूपी उपचुनाव में अपना दल और सपा की कांटे की टक्कर जारी है. मिर्जापुर की छानबे विधान सभा उप चुनाव में सपा की कीर्ति कोल 3146 वोट से आगे हैं. वहीं रामपुर स्वार विधानसभा उपचुनाव में अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 403 वोट से आगे हैं. अपना दल शफीक के अहमद अंसारी को अब तक 21,481 वोट और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 21, 078 वोट मिले हैं. हालांकि, स्वार में सपा और अपना दल एस में ज्यादा अंतर नहीं है.
दीगर है कि स्वार सीट से सपा ने एक तीर से दो निशाने लगाने की कोशिश की थी. सपा ने हिंदू वोट बैंक को साधने के साथ-साथ महिला कार्ड भी खेला था. सपा ने इस सीट से अनुराधा चौहान को प्रत्याशी बनाया था. वहीं अपना दल ने शरीफ अहमद अंसारी को टिकट दिया है जो पसमांदा समाज से आते हैं. इससे पहले 2017 में और 2022 के विधानसभा चुनावों में भी मिर्जापुर की छानबे सीट पर अपना दल ने जीत दर्ज की थी. सामचार लिखे जाने तक स्वार विधानसभा सीट पर 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.
शफीक अहमद अंसारी 2,732 वोट से आगे
स्वार विधानसभा सीट पर 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 2,732 वोट से आगे हैं. अपना दल शफीक अहमद अंसारी को 32,157 मिले हैं. सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 30,426 वोट मिले हैं. इस बार अपना दल ने स्वर्गीय राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को ही प्रत्याशी बनाया तो वहीं सपा ने कीर्ति कोल को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि रिंकी कोल सांसद पकौड़ी लाल कोल की पुत्रवधू हैं. कीर्ति कॉल के पिता भाईलाल कोल भी छानबे से विधायक रह चुके हैं. मिर्जापुर में अपना दल की अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का वर्चस्व माना जाता है.