(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP By-election Results 2023 Highlights: यूपी उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन की जीत, स्वार के बाद छानबे में भी सपा को हराया
By-election Results 2023 Highlights: स्वार सीट से सपा ने अनुराधा चौहान और अपना दल ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. छानबे सीट पर अपना दल ने रिंकी कोल और सपा से कीर्ति कोल मैदान में हैं.
LIVE
Background
Suar By-election Results 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव के लिये मतों की गिनती आज यानि शनिवार को हो रही है. दोनों चुनावों के वोटों की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. स्वार (रामपुर) और छानबे (Chhanbey By-election Results 2023 Live) के उपचुनाव के लिए मतदान 10 मई को हुआ था. अधिकारियों के मुताबिक स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा और दोनो स्थानों पर क्रमश: 44.95 प्रतिशत और 44.15 फीसद मतदान हुआ.
एक साल पहले हुये विधानसभा चुनाव में स्वार में मतदान प्रतिशत 68.8 था, जब सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अपना दल (सोनेलाल) के उम्मीदवार को हरा दिया था. इसी तरह छानबे विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को मतदान प्रतिशत 44.15 प्रतिशत रहा, जबकि पिछली बार चुनाव में यह 52 प्रतिशत था.
स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है जबकि छानबे सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई है. उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है.
स्वार सीट से इस बार समाजवादी पार्टी ने अनुराधा चौहान और अपना दल (सोनेलाल) ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. छानबे सीट पर अपना दल (सोनेलाल) ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को और सपा ने कीर्ति कोल को मैदान में उतारा है.
403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में, सत्तारूढ़ भाजपा के 255 विधायक हैं, और उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के क्रमशः 11 और छह विधायक हैं. सपा के 109 विधायक हैं जबकि उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के नौ विधायक हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह विधायक हैं, कांग्रेस और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के दो-दो और बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक हैं.
स्वार के बाद छानबे पर भी अपना दल एस की जीत
मिर्जापुर की छानबे विधानसभा पर हुए उपचुनाव में अपना दल एस उम्मीदवार रिंकी कौल की जीत हुई है. अंतिम चरण की मतगणना में रिंकी कोल 9589 मतों से विजय हुईं.
छानबे उपचुनाव में रिंकी कौल 9589 वोटों से आगे
मिर्जापुर की छानबे विधानसभा पर हुए उपचुनाव की मतगणना के लिए 32वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है.
अपना दल(एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 9589 मतों से आगे
रिंकी कोल अपना दल एस 76176 मत
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 66587 मत
अंतिम चरण की मतगणना में रिंकी कोल 9589 मतों से विजय हुई
छानबे विधान सभा उपचुनाव में रिंकी कोल आगे
मिर्ज़ापुर की छानबे विधानसभा पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. 31वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. जिसके अनुसार अपना दल(एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 9251 वोटों से आगे हैं. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 65319 वोट मिले हैं.
छानबे विधान सभा उपचुनाव में अपना दल एस कैंडिडेट की जीत तय
मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए 26वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. इस दौरान अपना दल (एस) प्रत्याशी रिंकी कोल 7609 वोटों से आगे हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 56454वोट मिले हैं, वहीं अपना दल (एस) उम्मीदवार रिंकी कोल को 64063 वोट मिले.
छानबे में अभी 9 राउंड की गिनती बाकी
छानबे विधान सभा उप चुनाव में अपना दल(एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 5133 मतों से आगे है. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 50644 वोट और रिंकी कोल अपना दल एस 55, 777 वोट मिले हैं. अभी 9 राउंड की गिनती बाकी है .