गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके में रहने वाले एक सब इंस्पेक्टर ने आज अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना आज सुबह तकरीबन आठ बजे की है। सब इंस्पेक्टर को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। सब इंस्पेक्टर मधुप कुमार 2005 के बैच के सब इंस्पेक्टर थे और फिलहाल बागपत जिले के थाना बलेनी में एसआई के पद पर तैनात थे।


बताया जा रहा है कि मधुप कल देर रात अपने घर आए थे उनके परिवार में उनकी पत्नी एक बेटी और बेटा है। उनकी बेटी रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते बाहर गई हुई थी। सुबह उन्होंने अपने सिर में सामने से गोली मारकर जान दे दी। गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या क्यों की। फिलहाल शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक निकल कर आ रहा है पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।