लखनऊ, एबीपी गंगा। लखनऊ के तालकटोरा थाने में तैनात दारोगा जी को जब बाटी चोखा के लिए इंतजार करना पड़ा तो उन्होंने दुकानदार का चालान काट दिया... वो भी 2500 रुपये का। यहीं नहीं, दारोगा ने दुकानदार को धमकी भी दी। दारोगा ने धमकी देते हुए कहा कि इतना चालान काटूंगा की सारी कमाई चालान भरने में खप जायेगी। बीच सड़क पर दारोगा अपने सिपाही के साथ दारोगा को धमका रहे थे। दारोगा की दबंगई का वीडियो वहां खड़े एक शख्स ने वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दारोगा दिनेश कुमार को निलंबित कर दिया है।


क्या है मामला?
सलीमपुर पतौरा निवासी कन्हैया लाल ने बताया कि सोमवार को तालकटोरा थाने में तैनात दरोगा दिनेश कुमार आए और 10 प्लेट बाटी चोखा पैक करने के लिए कहा। इसी बीच दुकानदार कन्हैया ने बताया कि चोखा कम पड़ गया है और थोड़ा इंतजार करना होगा। इंतजार की बात सुनकर दारोगा तमतमा गए और बिना सामान लिए ही वहीं से चलते बने।



कन्हैया ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर अपनी कार से परिवार के साथ लौट रहा था। पॉल तिराहे पर पहुंचने पर दारोगा दिनेश कुमार ने कार रोक ली। दिनेश ने चेकिंग के लिए कागज मांगे। गाड़ी के कागज पूरे मिले तो दारोगा ने सीट बेल्ट ना पहनने का 2500 रुपये का चालान काट दिया। कन्हैया ने समझ गया कि दारोगा ने बदले की भावना से ये कार्रवाई की है। कन्हैया इसीलिए दारोगा के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। हालांकि, दारोगा को इसका फर्क नहीं पड़ा और उसका रोजाना चालान काटने की धमकी दी। इसी दौरान वहां, मौजूद एक राहगीर ने मोबाइल पर इसका वीडियो बना लिया।


वहीं, मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने दारोगा दिनेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। पुलिस अधिकारी ने ये भी कहा कि द्वेष पूर्ण भावना से चालान नहीं किए जाने चाहिए।