बलरामपुर, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस ईमानदारी की दुहाई देती रहती है, लेकिन इसी विभाग के कुछ सिपाही पुलिस की साख को बट्टा लगाने में तुले हैं। जी हां, बलरामपुर जिले में तैनात एक दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। दारोगा साहब खुलेआम रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गए हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद एसपी ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं, रेहरा थाने के एसओ को दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश दिया है।


ये घटना रेहरा थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले विक्की वर्मा नाम के शख्स का पारिवारिक विवाद चल रहा था। मामला घर से थाने तक पहुंच चुका था जिसकी जांच रेहरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मंगला प्रसाद द्विवेदी को मिली थी। आरोप है कि जांच और कार्रवाई के नाम पर मंगला प्रसाद द्विवेदी लगातार विक्की वर्मा का उत्पीड़न कर रहे थे और उससे घूस की मांग कर रहे थे।


विक्की ने दारोगा को रिश्वत देते हुए वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। इस वीडियो में दारोगा मंगला प्रसाद द्विवेदी विक्की वर्मा से पांच-पांच सौ के नोट लेते हुए दिख रहे हैं। मामला पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा तक पहुंचा तो उन्होंने आनन-फानन में कार्यवाही करते हुए दारोगा को सस्पेंड कर दिया साथ ही रेहरा थाना प्रभारी को दरोगा पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश भी दे दिए।