प्रयागराज: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार नेताजी के त्याग और बलिदान को याद करते हुए आज पूरे देश में पराक्रम दिवस मना रही है. केशव प्रसाद ने कहा कि पूरा राष्ट्र‌ आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन कर रहा है.


ममता बनर्जी पर साधा निशाना
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा है कि नेताजी ने नारा दिया था 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा'. उन्होंने आज के दिन को हर एक हिंदुस्तानी के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आज भी हमें नेताजी के वचनों से ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है. वहीं, इस बार पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाए जाने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस ने कभी महापुरुषों को सम्मान नहीं दिया है. चाहे वो स्वामी विवेकानंद रहे हों या फिर नेताजी सुभाष चंद्र बोस.


पराक्रम दिवस मना रही है बीजेपी
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शुद्ध रूप से राजनीति कर रही हैं. टीएमसी का चरित्र गुंडागर्दी, अराजकता, अत्याचार और फर्जी मुकदमों में फंसाने का रहा है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राजनीति कर रही है जबकि भाजपा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति आदर, श्रद्धा और सम्मान का भाव प्रदर्शित करते हुए पूरे देश में पराक्रम दिवस मना रही है.



ये भी पढ़ें:



अखिलेश यादव का तंज- ‘इलाहाबादी अमरूद’ का भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?


UP: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए नायाब शुरुआत, अवशेषों के बदले मिलेंगे पैसे