UP Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव में भाजपा और सपा दोनो वोट जुटाने में लगे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पास मौजूद 6 विधायकों में से 5 विधायकों ने बुधवार को सीएम योगी ने से मुलाकात कर भाजपा के प्रत्याशी को जिताने के लिए हामी भरी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ उनके चार अन्य विधायकों के सीएम योगी से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में वोट देने की बात कही है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि सुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के साथ पार्टी के विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात की है. पीयूष मिश्रा ने कहा कि हमारे पांच विधायक भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने जा रहे हैं और अगर अब्बास अंसारी को जेल से आने की अनुमति मिलती तो अब्बास अंसारी भी भाजपा के प्रत्याशी को ही वोट देते.
विधायकों की नाराजगी की खबर!
पिछले दिनों सुभासपा के दो विधायकों के नाराजगी की खबर राजनीतिक गलियारों में चल रही थी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर जौनपुर की जाफराबाद सीट से विधायक बने जगदीश नारायण राय और बस्ती की महादेवा विधानसभा सीट से विधायक दूधराम के वोट को लेकर पिछले दिनों संशय बना हुआ था. राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि यह दोनों विधायक सपा के खेमे के हैं और यह सपा के प्रत्याशी को वोट दे सकते हैं. बुधवार को सीएम योगी से मुलाकात के बाद उन्होंने आश्वस्त किया है किया भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देंगे.
इस सदंर्भ में ओपी राजभर ने एक पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा- कल शाम को 5 कालिदास मार्ग लखनऊ स्थित में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक कर सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी को जिताने का निर्णय लिया . राज्यसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक एनडीए के साथ है . जय श्री राम. जय सुहेलदेव. जय भीम.