UP Latest News: उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट से पूर्व सांसद सुब्रत पाठक पर बीजेपी की ही महिला नेता नेहा त्रिपाठी ने मानसिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले पर अब पूर्व सांसद सुब्रत पाठक की सफाई आई है. उन्होंने अपने बयान में नेहा त्रिपाठी का नाम लिए बिना उनके आरोपों को मनगढ़ंत बताया और कहा कि कहा कि सपा के संरक्षित भूमाफिया है जो उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
सुब्रत पाठक ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कन्नौज में सपा की जीत के बाद भ्रष्टाचार बढ़ने लगा है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में नेहा त्रिपाठी के लगाए गए आरोपों का भी जवाब दिया. उन्होंने बीजेपी की महिला नेता का नाम लिए बिना कहा अगर आप भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो उनके खिलाफ झूठे मनगढ़ंत आरोप लगाए जाएंगे.
सुब्रत पाठक ने और क्या कहा?
पूर्व सांसद ने लिखा, "कन्नौज से समाजवादी पार्टी के सांसद के प्रिय भूमाफिया और इनके संरक्षित भ्रष्टाचारियों के खिलाफ यदि आवाज उठाओगे तो झूठे मनगढ़ंत आरोपों से आपकी छवि खराब करने के षड़यंत्र रचे जाएंगे, खैर आप अपना काम करिए मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ता और कन्नौज की गरीब जनता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करता रहूंगा. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं."
क्या है पूरा मामला?
दरअसल भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष और प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 से जिला पंचायत सदस्य नेहा त्रिपाठी ने सुब्रत पाठक पर कई गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पाठक, उनकी राजनीतिक छवि खराब करने रहे हैं. उन्होंने गैंगेस्टर अपराधियों से मिलकर सुपारी किलर से पूरे परिवार की हत्या करवाने की धमकी दी गई है. ये लोग मेरा चारित्रिक, शारीरिक, आर्थिक शोषण करते आ रहे हैं, जो अब नहीं होगा.
नेहा त्रिपाठी ने इस सिलसिले में कन्नौज के डीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और कहा कि सुब्रत पाठक भूमाफिया और अनुपम दुबे के साथ उसका नाम जोड़कर राजनीतिक छवि धूमिल करने की साजिश कर रहे हैं. अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ हुआ तो पूर्व सांसद सुब्रत पाठक जिम्मेदार होंगे.
उन्नाव हादसे में बस मालिक समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, 35 बसों का रजिस्ट्रेशन निरस्त