Success Story: फतेहपुर के बालकृष्ण को 12वीं बोर्ड में मिली तीसरी रैंक, बनना चाहते हैं IAS
उत्तर प्रदेश के बोर्ड नतीजों में इस बार फतेहपुर का नाम बार-बार आ रहा है. यहां के बच्चों ने 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड में टॉप 10 में जगह बनाई है.
UP Board Result 2022: यूपी की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में फतेहपुर (Fatehpur) के बालकृष्ण (Balkrishna) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और शिक्षकों को दिया है. बोर्ड में 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बालकृष्ण आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं.
बालकृष्ण जिले के चुरियानी गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता किसान हैं . बालकृष्ण ने 12वीं की पढ़ाई सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज से की थी. कॉलेज के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने बताया कि बालकृष्ण की सफलता से पूरा स्टाफ खुश है और हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.
उधर, 10वीं बोर्ड में नौवां स्थान हासिल करने वाली जिले की रोशनी निषाद ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर की. उन्होंने नकल विहीन परीक्षा आयोजित कराने के लिए प्रदेश के सीएम का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में नक़ल विहीन परीक्षा आयोजित कराई गई उससे होनहार बच्चों को अच्छे अंक मिले.
फतेहपुर के लिए बेहद खास रहे परीक्षा के परिणाम
यूपी बोर्ड की परीक्षा के परिणाम फतेहपुर जिले के लिए बेहद खास रहे. यहां के होनहार बच्चों ने 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड में टॉप-10 में जगह बनाई. जिले की दिव्यांशी पटेल ने 12वीं बोर्ड में जहां पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं तीसरी, छठी, आठवीं और नौवीं रैंकिंग लाने वाले विद्यार्थी भी इसी जिले के हैं. बालकृष्ण को तीसरी रैंकिंग मिली जबकि मुस्कान तिवारी और प्रिया तिवारी संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहीं. आठवें स्थान पर रजनीश कुमार और नौवें स्थान पर उत्कर्ष अवस्थी रहे. बता दें कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले प्रिंस पटेल भी फतेहपुर के ही रहने वाले हैं. प्रिंस हालांकि कानपुर में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.
ये भी पढ़ें -