Hapur Education News: हापुड़ की संजय विहार कॉलोनी (Sanjay Vihar Colony) निवासी दो सगे भाइयों ने जेईई मेंस (Jee Mains) परीक्षा में कमाल कर दिखाया है. दोनों भाइयों ने हंड्रेड परसेंटाइल से परीक्षा पास कर अपने परिवार का नाम तो रोशन किया ही है, हापुड़ (Hapur) जनपद का नाम भी चर्चा में ला दिया है.


बोर्ड परीक्षा में भी लाए थे 100 फीसदी अंक


जानकारी हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित आईआईटी मेंस की परीक्षा में हापुड़ जनपद के दो सगे भाई निपुण व निकुंज ने परीक्षा पास की है. निपुण को हंड्रेड परसेंटाइल तो निकुंज को 99.99% परसेंटाइल प्राप्त हुए हैं. दोनों भाइयों की इस सफलता से परिवार में उत्सव जैसा माहौल है. दोनों भाई मेरठ रोड स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल के इंटर के छात्र हैं, जो अबकी बार इंटर के एग्जाम भी देंगे. संजय विहार कॉलोनी के रहने वाले संजय गोयल के दोनों ही बेटे शुरू से ही पढ़ाई में काफी मेधावी हैं. दो साल पहले भी सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा में निपुण ने 100 फ़ीसदी और निकुंज ने 99.88 फीसदी अंक प्राप्त किए थे. बच्चों का रिजल्ट आने के बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो चुका है. 


शुरू से ही मेधावी रहे हैं बच्चे


दोनों भाइयों के विद्यालय के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा ने भी उनकी तारीफ की है. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे शुरू से ही पढ़ाई में काफी मेधावी रहे हैं. आज इन बच्चों ने जेईई मेंस का एग्जाम हंड्रेड परसेंट नंबर से क्लियर किया है. उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के दो अन्य छात्र भी इस परीक्षा में पास हुए हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे होनहार छात्रों से जहां परिवार का नाम रोशन होता है, वही जनपद का नाम भी रोशन हो जाता है. प्रिंसिपल ने दोनों भाइयों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. 


बच्चों ने कहा, हम दोनों आपस में करते हैं कंपटीशन


इस सफलता को लेकर जब हमने बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि  हम दोनों भाई एक—दूसरे से ही कंपटीशन करते हैं. कभी अगर मेरे नंबर कम आ जाएं तो मैं अपने भाई से अधिक नंबर लाने का प्रयास करता हूं. अगर कभी भाई के नंबर कम आ जाएं तो वह मेरे से अधिक नंबर लाने का प्रयास करता है. इसके साथ ही हमलोगों ने मेरठ के कोचिंग सेंटर से एग्जाम की तैयारी भी की थी. वहां के अध्यापकों का मार्गदर्शन भी हमारे लिए वरदान साबित हुआ. 


वैज्ञानिक बनना चाहता है निपुण


इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद हंड्रेड परसेंट नंबर लाकर निपुण अब आगे वैज्ञानिक बनना चाहता है. उसका भाई निकुंज का सपना है कि वह सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करे. किसी ने सही कहा है कि अगर व्यक्ति मेहनत करें तो किसी भी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकता है. 


यह भी पढ़ें: GIS 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आधुनिक ड्रोन शो से लेकर राम मंदिर की दिखेगी झलक, जानें क्या-क्या हैं तैयारियां