UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शनिवार को हाई स्कूल (UP Board 10th Result) और इंटर की परीक्षा (UP Board 12th Result) का परिणाम घोषित हुआ. हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बाजी मारी. हाई स्कूल में 92.7 फीसदी के साथ रिचा यादव ने बरेली (Bareilly) जिले में टॉप किया तो इंटर की परीक्षा में 92 फीसदी के साथ विष्णुकांत यादव ने टॉप किया. रिचा यादव शिव नायक सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौरीगंज (Gauriganj ) की छात्रा थी तो विष्णुकांत यादव अशोक सिंह इंटर कॉलेज बाबूपुर गौरीगंज के छात्र थे.
हाई स्कूल में छात्रों का रहा दबदबा
जिले के हाईस्कूल की टॉप टेन सूची में छात्रों ने बाजी मारी. जिसमें 9 छात्राएं और 11 छात्र शामिल रहे. इंटर की टॉप टेन सूची में छात्राओं का दबदबा रहा. जिसमें 8 छात्राएं टॉपर रही और चार छात्र टॉपर रहे. हाईस्कूल में टॉप करने वाली रिचा यादव शिवनायक सिंह इंटर कालेज गौरीगंज की छात्रा हैं. जिन्होंने 553 अंक पाकर 92.17 प्रतिशत के प्रथम स्थान प्राप्त किया. रिचा यादव एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता मुसाफिरखाना तहसील में संग्रह अमीन के पद पर तैनात हैं. जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर रिचा ने अपने परिवार और स्कूल के साथ जिले का नाम रोशन किया है. रिचा का सपना आईएएस अधिकारी बनने का है.
आईएएस बनने का है सपना
इंटर में टॉप करने वाले विष्णुकांत यादव अशोक सिंह इंटर कालेज गौरीगंज के छात्र है. जिन्होंने 460 अंक पाकर 92 प्रतिशत के साथ जिले में टॉप किया. सामान्य परिवार से ताल्लुख रखने वाले विष्णुकांत के पिता रामराज यादव गौरीगंज कस्बे के निजी शिक्षण संस्थान कमला नेहरू बालिका विद्यालय में बतौर शिक्षक तैनात हैं. विष्णुकांत दो बहनों और दो भाइयों में तीसरे स्थान पर है. विष्णुकांत का आवास गौरीगंज कस्बे के वार्ड नंबर 22 रेलवे स्टेशन चौराहे पर हैं.
विष्णुकांत का सपना आईएएस अधिकारी बन देश की सेवा करना है. विष्णुकांत का कहना है कि सभी अपने लक्ष्य की ओर प्रेरित रहे और मेहनत कर आगे बढ़े. जिले की हाईस्कूल परीक्षा में 47,100 छात्र पंजीकृत थे. जिसमें 43,898 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. 83.5 प्रतिशत जिले का रिजल्ट रहा.
ये भी पढ़ें-
Success Story: इंटर की परीक्षा में टॉपर बनीं फतेहपुर की दिव्यांशी, बताया- कैसे मिली सफलता