UP Board Result 2022: सोनभद्र जिले (Sonbhadra) में ममता कुमारी (Mamta Kumari) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है. ममता के पिता मजदूरी करते हैं लेकिन गरीबी ममता का रास्ता नहीं रोक पाई. बोर्ड के नतीजे घोषित होते ही उनके घर में खुशी की लहर दौड़ गई है.
सोनभद्र जनपद के रावर्ट्सगंज ब्लॉक के मधुपुर की रहने वाली ममता कुमारी चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. उन्हें परीक्षा में 92.50 प्रतिशत अंक मिले हैं. ममता अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को देती हैं. हर रोज 10 घंटे पढ़ाई करने वाली ममता डॉक्टर बनना चाहती हैं. ममता की सफलता से उनके माता-पिता बहुत खुश हैं.
अपनी बेटी का सपना पूरा करना चाहते हैं माता-पिता
ममता कुमारी के पिता कैलाश भारतीय का कहना है कि वह काफी गरीब हैं और दूसरों का खेत लेकर खेती-मजदूरी करते हैं. उनका कहना है कि अपनी गरीबी को उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के बीच नहीं आने दिया. कैलाश ने कहा कि उनकी बेटी डॉक्टर बनना चाहती है और वह अपनी बेटी का सपना पूरा करने की कोशिश करेंगे.
ममता की मां अपनी बेटियों की शिक्षा को लेकर सजग हैं जिसका परिणाम है कि ममता ने आज जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. उन्होंने बताया कि ममता पढ़ने में होशियार है और हर रोज 10 घंटे पढ़ाई करती है.
ये भी पढ़ें -
Agnipath Scheme: उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का विरोध, कई जिलों में प्रदर्शन जारी, कांग्रेस बोली- हम युवाओं के साथ