UP Board Result 2022: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के रहने वाले किसान के बेटे प्रिंस पटेल  (Prince Patel) ने 10वीं बोर्ड (UP 10th Board) की परीक्षा में राज्य में टॉप कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. प्रिंस पटेल जिले के अमौली ब्लाक क्षेत्र के इब्राहिमपुर नवाबाद गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता अजय कुमार पटेल किसान हैं. 


अजय पटेल ने बेटे प्रिंस को पढ़ाई के लिए कानपुर भेजा था. प्रिंस फिलहाल कानपुर के हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई कर रहे हैं. प्रिंस की सफलता से न केवल उनका परिवार बल्कि उनके गांव के लोग भी बहुत खुश हैं. इस खुशी के मौके पर जिला पंचायत सदस्य अंकित प्रजापति सहित गांव के कई लोग उनके घर पहुंचे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. 


अब NDA की तैयारी करेंगे प्रिंस


इस सफलता से प्रिंस काफी उत्साहित हैं. उन्होंने आगे की योजना के बारे में भी बताया. प्रिंस ने बताया कि वह एनडीए की तैयारी करेंगे. जहां तक उनके माता-पिता की बात की जाए तो दोनों ही शिक्षा को लेकर जागरूक हैं. पिता अजय पटेल और मां शिव कांति देवी दोनों ने ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई की है. अजय पटेल खेती के अलावा मवेशियों को भी पालते हैं जिसमें उन्हें उनकी पत्नी का भी साथ मिलता है. प्रिंस दो भाइयों में बड़े हैं और उनका छोटा भाई अनंत पटेल दूसरी कक्षा में पढ़ता है.


Agnipath Scheme: उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का विरोध, कई जिलों में प्रदर्शन जारी, कांग्रेस बोली- हम युवाओं के साथ 


बता दें कि यूपी की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले अधिकांश बच्चे सामान्य घरों के हैं. पढ़ाई के दौरान आर्थिक  समस्या रही हो या फिर कोविड-19 का संकट, ये दोनों ही उनका हौसला कम नहीं कर पाए और उन्होंने शिक्षा के प्रति अपने लगन को बनाए रखा. अपनी मेहनत और लगन के दमपर आज वे सफलता के शिखर पर पहुंच गए हैं.  


ये भी पढ़ें -


Pilibhit News: पीलीभीत में थाना प्रभारी ने कहा- 'चरित्रहीन', आहत महिला ने की आत्महत्या की कोशिश