राज्यसभा उपचुनाव: बीजेपी उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी ने दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी रहे मौजूद
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में राज्यसभा उपचुनाव के लिए सुधांशु त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया है। त्रिवेदी के नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
लखनऊ, एबीपी गंगा। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर शुक्रवार को अंतिम दिन बीजेपी के उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी ने अपना नामांकन दाखिल किया। विधानसभा के टंडन हॉल में सुधांशु त्रिवेदी के नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।
राज्यसभा की सीट पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से खाली हुई थी। शुक्रवार को इस सीट पर नामांकन का आखिरी दिन था। नाम वापसी की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर है। हालांकि नामांकन के आखिरी दिन सुधांशु त्रिवेदी के अलावा किसी और ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है, ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी का राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।
Rajya Sabha by elections: Sudhanshu Trivedi to be BJP candidate from Uttar Pradesh and Satish Dubey to be the BJP candidate from Bihar pic.twitter.com/O8odKSJdFL
— ANI (@ANI) October 3, 2019
नामांकन फाइल करने के बाद सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद भी दिया। हांलाकि, इस सीट पर कई उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा भी खूब चली। कभी पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा तो कभी बीजेपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई का नाम सामने आया। लेकिन आखिरकार बाजी सुधांशु त्रिवेदी के हाथ लगी और बीजेपी ने इस सीट पर उन्हें उम्मीदवार बनाया।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश में मोदी तो प्रदेश में योगी विकास की गति को आगे बढ़ा रहे हैं और अब उन्हें भी मौका मिला है तो वह भी उत्तर प्रदेश के विकास में अपना सहयोग देंगे। त्रिवेदी को भाजपा का प्रखर वक्ता माना जाता है अक्सर वो विभिन्न टीवी चैनलों पर बीजेपी का पक्ष रखते हुए नजर आते हैं।