नोएडा। मोदी सरकार 2 के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर एबीपी गंगा के कार्यक्रम में भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के बीच सरकार का कामों लेकर अपने अपने तर्क रखे गये। एक तरफ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने में असफल रही और देश में लॉकडाउन अनियोजित तरीके से लगाया गया। वहीं भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना के वक्त देश में लैब की संख्या बहुत कम थी और वर्तमान में 700 से 800 कोरोना टेस्टिंग लैब मौजूद हैं।


विश्वास का जनादेश


भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 2014 में जनता ने बदलाव के लिये जनादेश दिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी थी। 2019 में दोबारा जनादेश मिलना ये जनता के विश्वास का जनादेश था। उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी हैं जिन्हें ये जनादेश मिला। कोरोना पर उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश देश के सामने यह चुनौती आन खड़ी हुई है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सरकार ने जिस तरह इस चुनौती का सामना किया है वह सराहनीय है।


लॉकडाउन पर बहस


वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार के प्रयास तो ऐसे हैं कि जैसे जख्मों पर नमक छिड़कना। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुये कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि श्रमिकों को खाना नहीं मिल रहा है, टिकट लिया जा रहा है। तिवारी ने कहा कि जब कोर्ट ये कहा रहा है तब विपक्ष को तो ये कहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि क्या सरकार की यही उपलब्धि है। कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन पर सवाल उठाते हुये कहा कि किसी को मौका ही नहीं दिया गया वह अपनी कोई व्यवस्था कर ले और सरकार ने अचानक नोटबंदी की तरह लॉकडाउन का एलान कर दिया। तिवारी ने कहा कि सरकार ने किसी से सलाह नहीं ली।


भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने इसके जवाब में कहा कि जब कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी तब देश में मात्र एक लैब थी मगर अब 700 से 800 लैब कोरोना का टेस्टिंग कर रही हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सरकार ने दो महीने में वेंटिलेटर और पीपीई किट को लेकर आत्मनिर्भरता पा ली है। उन्होंने कहा कि आज कोरोना संक्रमण के डेढ़ लाख मामले हैं लेकिन सरकार ये सारे इंजताम न करती तो आंकड़े 20 से 25 लाख भी हो सकते थे। त्रिवेदी ने लॉकडाउन लगाने पर जवाब देते हुये कहा कि लॉकडाउन 2 में सरकार से पहले पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा में सरकारों ने पहले ही लॉकडाउन लगा दिया। यहां हमारी सरकार तो नहीं है। उन्होंने कहा लॉकडाउन लगाना जरूरी था।


कांग्रेस नेता ने कोरोना संक्रमण पर ट्रंप के दौरे को सबसे बड़ी भूल बताया. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से कोरोना फैला। तिवारी ने कहा कि जहां जहां वो गये कोरोना वहां वहां फैला। उन्होंने कहा कि मुंबई, अहमदाबाद और आगरा में सबसे ज्यादा पीड़ित है।