किच्छा, एबीपी गंगा। ऊधमसिंह नगर के किच्छा में गन्ना किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि किसान गन्ना तौल की पर्ची ना आने से मिलने स परेशान था। जिसकी वजह से उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। गनीमत ये रही कि आसपास खड़े लोगों ने तत्परता दिखाते हुए किसान को ऐसा कदम उठाने से रोक लिया।
किसान ने की आत्महत्या की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बरा निवासी रिजवान किसान गन्ना सोसायटी किच्छा पहुंचे थे। जहां वे पिछले काफी समय से गन्ना पर्ची आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पर्ची ना आने से वे परेशान थे। मंगलवार को भी वो गन्ना सोसायटी किच्छा पहुंचे और पर्ची न आने पर अपने ऊपर ज्वलंतशील पदार्थ डालकर आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास करने लगे, लेकिन आसपास मौजूद लोगों द्वारा उन्हें ऐसा करने से रोक लिया गया। किसान रिजवान ने सोसायटी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उसको गन्ना तौल के लिए पर्ची नहीं मिल पा रही है, जिससे वह बेहद परेशान हैं।
गन्ना सोसायटी के सचिव किसान पर लगाया अभद्रता का आरोप
वहीं, गन्ना सोसायटी के सचिव एस सी नवानी का कहना है कि किसानों को लगातार पर्ची दी जा रही है। इस बीच में कंप्यूटर में कुछ खराबी के चलते पर्चियों में देरी जरूर हुई है, लेकिन लगातार किसानों को पर्ची पहुंचाई जा रही हैं। मामले में गन्ना सचिव ने उल्टा किसान रिजवान पर ही अभद्रता का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की बात कही है।
यह भी पढ़ें:
Lockdown में सादे कपड़े पहनकर बाइक से सड़क पर निकले शामली के एसपी, फिर जानिए क्या हुआ?